ETV Bharat / state

कोर्ट में गवाही देने पहुंचे रेजिडेंट डॉक्टर ने मचाया उत्पात, अधिवक्ताओं से हुई झड़प के बाद पुलिस ने किया पाबंद - RESIDENT DOCTOR CREATED A RUCKUS

झालावाड़ के एसीजेएम कोर्ट में गवाही देने पहुंचे रेजिडेंट डॉक्टर ने जमकर उत्पात मचाया. वकीलों से झड़प के बाद उसे पाबंद किया गया.

Resident doctor created a ruckus
रेजिडेंट डॉक्टर ने मचाया उत्पात (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 5:40 PM IST

झालावाड़: जिले की एसीजेएम कोर्ट में गुरुवार को अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही देने पहुंचे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने हंगामा खड़ा कर दिया. यही नहीं सीनियर डॉक्टर के द्वारा इस दौरान कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की गई. इस बीच वहां मौजूद अधिवक्ताओं तथा रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मामूली झड़प भी हुई. बाद में बार के सदस्यों ने इसकी शिकायत कोर्ट रूम के बाहर मौजूद चालानी गार्ड को की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को कोतवाली थाने ले जाया गया.

मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि झालावाड़ एसीजेएम कोर्ट के चालानी गार्ड के द्वारा सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक के कोर्ट परिसर में हंगामा करने की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक को पाबंद किया है. उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर को हंगामा करता देखा, तो उसे कुछ समय के लिए अस्थाई बैरक में रखा गया.

पढ़ें: शराब पीकर कॉलेज में शिक्षक ने मचाया उत्पात, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

इधर कोर्ट परिसर में मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता गौरव ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक अभियोजन पक्ष की ओर से मारपीट के मामले में न्यायालय में गवाही देना पहुंचा था. इस मामले में सीनियर रेजिडेंट्स के द्वारा पीड़ितों का मेडिकल किया गया था. कोर्ट में जिरह के दौरान उनके तीखे सवालों से डाक्टर अपना आपा खो बैठा. इस बीच रेजिडेंट डॉक्टर ने अधिवक्ताओं को डराने के लिए कई धमकी भरे इशारे किए व कोर्ट में जमकर हंगामा किया. इस बीच रेजिडेंट को चालानी गार्ड ने कुछ समय के लिए बैरक में बंद किया. अधिवक्ता गौरव ने दावा किया उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की.

झालावाड़: जिले की एसीजेएम कोर्ट में गुरुवार को अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही देने पहुंचे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने हंगामा खड़ा कर दिया. यही नहीं सीनियर डॉक्टर के द्वारा इस दौरान कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की गई. इस बीच वहां मौजूद अधिवक्ताओं तथा रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मामूली झड़प भी हुई. बाद में बार के सदस्यों ने इसकी शिकायत कोर्ट रूम के बाहर मौजूद चालानी गार्ड को की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को कोतवाली थाने ले जाया गया.

मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि झालावाड़ एसीजेएम कोर्ट के चालानी गार्ड के द्वारा सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक के कोर्ट परिसर में हंगामा करने की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक को पाबंद किया है. उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर को हंगामा करता देखा, तो उसे कुछ समय के लिए अस्थाई बैरक में रखा गया.

पढ़ें: शराब पीकर कॉलेज में शिक्षक ने मचाया उत्पात, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

इधर कोर्ट परिसर में मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता गौरव ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर अभिषेक अभियोजन पक्ष की ओर से मारपीट के मामले में न्यायालय में गवाही देना पहुंचा था. इस मामले में सीनियर रेजिडेंट्स के द्वारा पीड़ितों का मेडिकल किया गया था. कोर्ट में जिरह के दौरान उनके तीखे सवालों से डाक्टर अपना आपा खो बैठा. इस बीच रेजिडेंट डॉक्टर ने अधिवक्ताओं को डराने के लिए कई धमकी भरे इशारे किए व कोर्ट में जमकर हंगामा किया. इस बीच रेजिडेंट को चालानी गार्ड ने कुछ समय के लिए बैरक में बंद किया. अधिवक्ता गौरव ने दावा किया उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.