मिर्जापुर: मिर्जापुर के बेलाही गांव के एक कच्चे मकान में घुसे आदमखोर तेंदुआ को बीस घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काबू में किया गया. कानपुर से आई एक्सपर्ट टीम को यह कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को घायल कर तेंदूआ घर में घुसा था, रात में कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरा लगा कर पकड़ा गया. जिसको वन विभाग कार्यालय लाया गया. तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
घटना बुधवार की है जब तेंदुआ के गांव में पहुंचने से दहशत का माहौल हो गया. बताया जा रहा है जंगल से लगभग 500 मीटर दूर से निकल कर तेंदुआ ने एक युवक पर हमला कर दिया. और भागकर कच्चे मकान में घुस गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए घंटों प्रयास किया. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया. कामयाबी नहीं मिलने पर कानपुर से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया.
कानपुर की एक्सपर्ट ने बीस घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देर रात ट्रेंकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर पिजरे में कैद किया. फिर उसको हलिया वन रेंज पहुंचाया गया है.
डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि एक घर में तेंदुआ पहुंच गया था. पहले जिले की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कामयाबी नहीं मिलने पर कानपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाया गया. तब जाकर ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया. जल्द ही पशु डॉक्टर के सलाह के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मिर्जापुर के जंगल से निकलकर गांव में घुसा तेंदुआ, युवक को हमला करके किया घायल