ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर लापता छात्र के रेस्क्यू में जुटी नगर निगम और SDRF की टीम, जंगल और नदी में कर रहे तलाश - कोटा में लापता छात्र

कोटा में लापता छात्र की तलाश के लिए नगर निगम की गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं हैं. छात्र की आखिरी लोकेशन के मुताबिक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके और चंबल नदी में तलाश की जा रही है.

Rescue of Missing Student  Missing Student of Kota
Rescue of Missing Student Missing Student of Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 4:10 PM IST

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से मध्य प्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा निवासी एक 17 वर्षीय कोचिंग स्टूडेंट लापता हो गया है. वह महावीर नगर प्रथम स्थित हॉस्टल में रहता था, जहां उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था. उसकी अंतिम लोकेशन मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके में मिली थी. वहां उसका बैग भी मिला, जिसमें मोबाइल, चाकू, चप्पल, डायरी और रस्सी सहित अन्य चीजें थी.

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके में बड़ी तादाद में वन्य जीव रहते हैं. इसके साथ ही वहां चंबल नदी में भी मगरमच्छों का भरमार है. ऐसे में दोनों जगह पर जान जोखिम में डालकर नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम छात्र को ढूंढने में लगी है.

पढ़ें. एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता

जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू : गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि चंबल नदी की कराइयों में उतरने के लिए सीधा कोई रास्ता नहीं है. सीधी चट्टानों के जरिए ही नीचे उतरना पड़ता है. ऐसे में जब चंबल नदी में रेस्क्यू के लिए टीम जाती है, तब भी जान पर खेलकर ही नीचे उतरना पड़ता है. दूसरी तरफ ऊपर पूरी तरह से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का जंगली एरिया है, जहां पर बड़ी तादाद में वन्य जीव रहते हैं. ऐसे में उनका खतरा भी बना हुआ है, लेकिन रेस्क्यू टीम हर जगह लापता हुए छात्र की तलाश में जुटी हुई है. उनका कहना है कि करीब 20 से ज्यादा लोग लापता छात्र की तलाश में जुटे हैं. छात्र के पिता का कहना है कि वे कॉन्ट्रैक्टर हैं. बेटे को 1 साल पहले कोटा में जेईई की तैयारी के लिए भेजा था. अभी वो 11वीं में ही पढ़ रहा था. 2025 में उसे जेईई की परीक्षा देनी थी.

सुबह से शाम तक चलता है रेस्क्यू : छात्र चार दिन पहले 11 फरवरी को लापता हुआ था. उसकी अंतिम लोकेशन गडरिया महादेव इलाके में आई थी. वह सीसीटीवी फुटेज में भी वहां पर एंट्री करता नजर आ रहा है, लेकिन बाहर जाने का कोई फुटेज नहीं है. सुबह से शाम तक तलाश की जा रही है, लेकिन जंगली क्षेत्र होने के कारण रात को रेस्क्यू बंद करना पड़ता है.

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से मध्य प्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा निवासी एक 17 वर्षीय कोचिंग स्टूडेंट लापता हो गया है. वह महावीर नगर प्रथम स्थित हॉस्टल में रहता था, जहां उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था. उसकी अंतिम लोकेशन मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके में मिली थी. वहां उसका बैग भी मिला, जिसमें मोबाइल, चाकू, चप्पल, डायरी और रस्सी सहित अन्य चीजें थी.

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के गडरिया महादेव इलाके में बड़ी तादाद में वन्य जीव रहते हैं. इसके साथ ही वहां चंबल नदी में भी मगरमच्छों का भरमार है. ऐसे में दोनों जगह पर जान जोखिम में डालकर नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम छात्र को ढूंढने में लगी है.

पढ़ें. एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता

जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू : गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि चंबल नदी की कराइयों में उतरने के लिए सीधा कोई रास्ता नहीं है. सीधी चट्टानों के जरिए ही नीचे उतरना पड़ता है. ऐसे में जब चंबल नदी में रेस्क्यू के लिए टीम जाती है, तब भी जान पर खेलकर ही नीचे उतरना पड़ता है. दूसरी तरफ ऊपर पूरी तरह से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का जंगली एरिया है, जहां पर बड़ी तादाद में वन्य जीव रहते हैं. ऐसे में उनका खतरा भी बना हुआ है, लेकिन रेस्क्यू टीम हर जगह लापता हुए छात्र की तलाश में जुटी हुई है. उनका कहना है कि करीब 20 से ज्यादा लोग लापता छात्र की तलाश में जुटे हैं. छात्र के पिता का कहना है कि वे कॉन्ट्रैक्टर हैं. बेटे को 1 साल पहले कोटा में जेईई की तैयारी के लिए भेजा था. अभी वो 11वीं में ही पढ़ रहा था. 2025 में उसे जेईई की परीक्षा देनी थी.

सुबह से शाम तक चलता है रेस्क्यू : छात्र चार दिन पहले 11 फरवरी को लापता हुआ था. उसकी अंतिम लोकेशन गडरिया महादेव इलाके में आई थी. वह सीसीटीवी फुटेज में भी वहां पर एंट्री करता नजर आ रहा है, लेकिन बाहर जाने का कोई फुटेज नहीं है. सुबह से शाम तक तलाश की जा रही है, लेकिन जंगली क्षेत्र होने के कारण रात को रेस्क्यू बंद करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.