रायबरेलीः जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई जगह देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कड़ी में रामेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय व केएल फिटनेस के संयुक्त तत्वावधान में कायक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर देशभक्ति की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट को भी सम्मानित किया गया.
सरेनी क्षेत्र के रामेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय व उत्तर प्रदेश कौशल विकास के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण देकर युवाओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महादेव महर्षि ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फ्लाइंग ऑफिसर राम बरन सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ. अवधेश ने छात्र-छात्राओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया. साथ ही गणतंत्र दिवस की महत्ता भी बताई. इस मौके पर संयोजक प्रभात त्रिपाठी व केएल फिटनेस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड (उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदाता) के सेंटर हेड समरेंद्र बहादुर सिंह आदि ने भी विचार रखकर युवाओं में देशभक्ति का संचार किया. कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा ने किया. इस मौके पर कॉलेज का स्टॉफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय