ETV Bharat / state

रांची के बिरसा मुंडा पार्क की खूबसूरती में BILLION IMPRESSIONS ने लगाया चार चांद, टाटा स्टील ने दी सौगात, क्या कहता है यह डिजाइन - Billion Impressions In Park

Billion Impressions In Birsa Munda Park. रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की खूबसूरती और बढ़ गई है. इसमें बिलियन इंप्रेशंस डिजाइन को लगाया गया है, जो काफी मनमोहक है.

BILLION IMPRESSIONS IN PARK
पार्क में सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री हफीजुल हसन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:40 PM IST

रांची: राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गया है. इसकी वजह है स्टील से बना "BILLION IMPRESSIONS". इस डिजाइन को रांची में स्थापित करने के लिए टाटा स्टील ने साल 2022 में ही घोषणा कर दी थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा पार्क में इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, टाटा स्टील के सीईओ-सह-प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन समेत राज्य सरकार और टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई गई.

बिलियन इंप्रेशंस
बिलियन इंप्रेशंस के सामने तस्वीर खिंचवाते सीएम के साथ बच्चे (ईटीवी भारत)

क्या होता है बिलियन इंप्रेशंस

दरअसल, यह एक डिजाइन है. एआर जयकांत जेके और नामदेव तल्लुरू ने बनाया था. इस डिजाइन को नोशंस ऑफ इंडिया और टाटा स्टील ने एक अंतराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया था. तभी साल 2022 में टाटा स्टील ने इस बात की घोषणा की थी कि इस डिजाइन को रांची में स्थापित किया जाएगा. यह डिजाइन अंगूठे की छाप की तरह दिखता है. यह अलग-अलग भाग में बना है, जो अलग होते हुए भी ऊपरी भाग में एक दूसरे को जोड़ता प्रतीत होता है. बाएं ओर की छाप 'अतीत' को जबकि दाएं ओर बना छाप 'भविष्य' को दर्शाता है.

यह बताता है कि लचीला भविष्य बनाने के लिए हमे अपनी विरासत से बंधे रहना होगा और अतीत की घटनाओं से सीखना होगा. लिहाजा, अतीत से सबक लेकर हम अच्छे भविष्य की नींव रख सकते हैं. दोनों इंप्रेशन एक दूसरे के पूरक जैसे दिखते हैं. इस डिजाइन की एक और खासियत हैं कि ये दोनों पूर्व और पश्चिम की दिशा ओर उन्मूख हैं. दोनों के बीच का केंद्रीय शून्य उगते और डूबते सूरज को कैद करता है. यह डिजाइन सीमाओं और मतभेदों को तोड़ता प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें:

आदिवासी महोत्सव के नाम पर विभूतियों का अपमान! छिन्न-भिन्न हो गया बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, आयोजन पर सवाल, पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी के उद्घाटन के तीन महीने बाद भी नहीं खुला बिरसा मुंडा संग्रहालय, जानिए कौन है जिम्मेवार

रांची: राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गया है. इसकी वजह है स्टील से बना "BILLION IMPRESSIONS". इस डिजाइन को रांची में स्थापित करने के लिए टाटा स्टील ने साल 2022 में ही घोषणा कर दी थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा पार्क में इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, टाटा स्टील के सीईओ-सह-प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन समेत राज्य सरकार और टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई गई.

बिलियन इंप्रेशंस
बिलियन इंप्रेशंस के सामने तस्वीर खिंचवाते सीएम के साथ बच्चे (ईटीवी भारत)

क्या होता है बिलियन इंप्रेशंस

दरअसल, यह एक डिजाइन है. एआर जयकांत जेके और नामदेव तल्लुरू ने बनाया था. इस डिजाइन को नोशंस ऑफ इंडिया और टाटा स्टील ने एक अंतराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया था. तभी साल 2022 में टाटा स्टील ने इस बात की घोषणा की थी कि इस डिजाइन को रांची में स्थापित किया जाएगा. यह डिजाइन अंगूठे की छाप की तरह दिखता है. यह अलग-अलग भाग में बना है, जो अलग होते हुए भी ऊपरी भाग में एक दूसरे को जोड़ता प्रतीत होता है. बाएं ओर की छाप 'अतीत' को जबकि दाएं ओर बना छाप 'भविष्य' को दर्शाता है.

यह बताता है कि लचीला भविष्य बनाने के लिए हमे अपनी विरासत से बंधे रहना होगा और अतीत की घटनाओं से सीखना होगा. लिहाजा, अतीत से सबक लेकर हम अच्छे भविष्य की नींव रख सकते हैं. दोनों इंप्रेशन एक दूसरे के पूरक जैसे दिखते हैं. इस डिजाइन की एक और खासियत हैं कि ये दोनों पूर्व और पश्चिम की दिशा ओर उन्मूख हैं. दोनों के बीच का केंद्रीय शून्य उगते और डूबते सूरज को कैद करता है. यह डिजाइन सीमाओं और मतभेदों को तोड़ता प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें:

आदिवासी महोत्सव के नाम पर विभूतियों का अपमान! छिन्न-भिन्न हो गया बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, आयोजन पर सवाल, पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी के उद्घाटन के तीन महीने बाद भी नहीं खुला बिरसा मुंडा संग्रहालय, जानिए कौन है जिम्मेवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.