ETV Bharat / state

बाड़मेर के पोलिंग बूथ 50 पर कल होगा पुर्नमतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना - Repolling at a booth in Barmer - REPOLLING AT A BOOTH IN BARMER

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ न. 50 पर बुधवार को पुर्नमतदान होगा. यहां के लिए मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण के बाद ईवीएम के साथ गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

Repolling at a booth in Barmer
बाड़मेर के इस बूथ पर कल होगा पुर्नमतदान (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 4:33 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:55 PM IST

बाड़मेर के पोलिंग बूथ 50 पर कल होगा पुर्नमतदान (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर 8 मई को पुर्नमतदान होगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी मंगलवार को बाड़मेर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई. इससे पहले मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

जिले के चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ न. 50 पर बुधवार को पुर्नमतदान संपन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने लगा है. वहीं मंगलवार को बाड़मेर शहर के नेहरू नगर स्थित रामू भाई स्कूल में मतदान दल के कार्मिकों को चुनाव प्रकिया को लेकर अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद मतदान दल बाड़मेर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: मंडावा विधानसभा उपचुनाव में 25 बूथ संवेदनशील, पुर्नमतदान की स्थिति में 23 को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ न. 50 पर बुधवार को पुर्नमतदान के लिए आज पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण के बाद ईवीएम के साथ गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पिछली बार लापरवाही सामने आने के बाद इस बार ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में राजस्थान में 26 अप्रैल को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ न. 50 पर 85.20 फीसदी तक मतदान हुआ था. इस बूथ पर कुल 1294 मतदाता हैं.

पढ़ें: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसद वोटिंग, जानिए कहां होगा पुर्नमतदान

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान की गोपनीयता भंग होने के चलते मतदान दल के 4 सदस्यों को निलंबित करते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बूथ पर पुर्नमतदान करने के लिए एक दिन पहले निर्देश जारी किए हैं. बूथ न. 50 पर 8 मई को सुबह 7 से शाम 5 तक मतदान होगा.

बाड़मेर के पोलिंग बूथ 50 पर कल होगा पुर्नमतदान (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर 8 मई को पुर्नमतदान होगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी मंगलवार को बाड़मेर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई. इससे पहले मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

जिले के चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ न. 50 पर बुधवार को पुर्नमतदान संपन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने लगा है. वहीं मंगलवार को बाड़मेर शहर के नेहरू नगर स्थित रामू भाई स्कूल में मतदान दल के कार्मिकों को चुनाव प्रकिया को लेकर अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद मतदान दल बाड़मेर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: मंडावा विधानसभा उपचुनाव में 25 बूथ संवेदनशील, पुर्नमतदान की स्थिति में 23 को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ न. 50 पर बुधवार को पुर्नमतदान के लिए आज पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण के बाद ईवीएम के साथ गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पिछली बार लापरवाही सामने आने के बाद इस बार ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में राजस्थान में 26 अप्रैल को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ न. 50 पर 85.20 फीसदी तक मतदान हुआ था. इस बूथ पर कुल 1294 मतदाता हैं.

पढ़ें: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसद वोटिंग, जानिए कहां होगा पुर्नमतदान

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान की गोपनीयता भंग होने के चलते मतदान दल के 4 सदस्यों को निलंबित करते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बूथ पर पुर्नमतदान करने के लिए एक दिन पहले निर्देश जारी किए हैं. बूथ न. 50 पर 8 मई को सुबह 7 से शाम 5 तक मतदान होगा.

Last Updated : May 7, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.