अजमेर. आजादी के 76 साल बाद आखिरकार अजमेर बस स्टैंड की सूरत बदलने जा रही है. राज्य सरकार के स्तर पर अजमेर बस स्टैंड के जीर्णोद्धार को लेकर 20 करोड़ रुपए की योजना को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. इस राशि से बस स्टैंड का नवनिर्माण, वर्कशॉप को शिफ्ट करने और बस स्टैंड पर आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बस स्टैंड का जायजा लिया.
देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अजमेर बस स्टैंड का पुनरुद्धार प्रस्तावित है. इसके लिए वित्तीय स्वीकृति जल्द ही जारी होगी. कंसल्टेंसी फर्म की ओर से प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है. अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड को पूरी तरह नए रूप में विकसित किया जाएगा. यहां स्थित वर्कशॉप को जयपुर रोड पर शिफ्ट किया जाएगा और उसके खाली स्थान का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा. ताकि रोडवेज बस स्टैंड को अतिरिक्त आमदनी हो सके.
पढ़ें: देवनानी ने साइंस पार्क का किया शिलान्यास, 15 करोड़ 30 लाख की लागत से 2 साल में होगा तैयार
ये कार्य हैं प्रस्तावित: देवनानी ने बताया कि वर्तमान भवन के स्थान पर नया बस टर्मिनल, स्टैंड, नया टेंपो स्टैंड, पार्किंग, फूड कोर्ट, व्यावसायिक भवन, आने जाने के अलग-अलग मार्ग सहित अन्य सुविधाएं भी नए बस स्टैंड पर प्रस्तावित है. बस स्टैंड में सुरक्षा के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे. पैदल चलने वालों के लिए अलग से फुटपाथ होगा. भीतर पेट्रोल पंप, बैंक भवन, एटीएम, फूड कोर्ट समेत अन्य कई विकास कार्य होंगे.
पढ़ें: अजमेर में साइंस पार्क के निर्माण की खुली राह, वासुदेव देवनानी ने प्रस्तावित भूमि का किया अवलोकन
आत्मनिर्भर हो अजमेर बस स्टैंड: देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की विस्तृत योजना तैयार की जाए. यहां दुकानों के अलावा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का भी प्रावधान किया जाए. जिससे बस स्टैंड की देखरेख संबंधी सभी जरूरतें आसानी से पूरी हो सके. बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था बेहतर हो. साथ ही बस स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर पर बसों के ठहराव की व्यवस्था होगी. जिला और राज्य के बाहर जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. पहले तल पर रोडवेज प्रशासन का कार्यालय स्थापित होगा. ड्राइवर, कंडक्टर सहित अन्य स्टाफ के लिए विश्राम रूम, भोजन, ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बेसमेंट में पार्किंग होगी. छत पर सोलर पैनल लगाए जाने का प्रावधान किया जाएगा.
पढ़ें: एक्शन में वासुदेव देवनानी: फॉयसागर झील से शहर को मीठे पानी की आपूर्ति की तैयारी
50 वर्षों का प्लान: उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के भवन को आगामी 50 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा. इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाना है. देवनानी और कलेक्टर ने बस स्टैंड के साथ जुड़े हुए वर्कशॉप का भी अवलोकन किया. देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि जयपुर रोड स्थित रोडवेज की भूमि पर वर्कशॉप को शिफ्ट किया जाए. ताकि बस स्टैंड का संपूर्ण विस्तार संभव हो सके. इस दौरान मुख्य प्रबंधक उषा रामनारायण चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में वंचित रहा था बस स्टैंड: स्मार्ट सिटी के शुरुआती दिनों में शहर में परियोजना के तहत होने वाले विकास कार्यों में बस स्टैंड को भी वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रस्ताव था. बस स्टैंड के विकास कार्य के लिए डिजाइन भी बनकर तैयार था. लेकिन वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बस स्टैंड का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास नहीं हो पाया. अब विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयास से राज्य सरकार ने बस स्टैंड को विकसित करने में रुचि दिखाई है.