ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका - religious conversion in meerut

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा की एक युवती के धर्मांतरण (RELIGION CHANGE in Meerut) के बाद शादी और फिर जिस्मफरोशी कराने का मामला एसएसपी मेरठ के पास पहुंचा है. एसएसपी ने सीओ को तत्काल जांच का आदेश दिया है.

मेरठ में धर्मांतरण का आरोप.
मेरठ में धर्मांतरण का आरोप. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 4:33 PM IST

मेरठ: मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति और ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के अनुसार शादी कराने के बाद आरोपी डरा धमका कर उससे जिस्मफरोशी करा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने सीओ को जांच के आदेश दिया हैं.

युवती का आरोप है कि वह घरों में काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात लोहियानगर निवासी एक व्यक्ति से हुई. बातचीत के दौरान युवक ने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा तो हामी भर दी. शादी के दौरान उसका घर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद ससुराल पहुंचने पर पति और ससुरालवालों ने नशे के इंजेक्शन लगाकर उससे जिस्मफरोशी करानी शुरू कर दी. इस दौरान वह चार बार गर्भवती हुई, तो ससुरालवालों ने गर्भपात करा दिया.

युवती का आरोप है कि उसने जिस्मफरोशी से इंकार किया, तो उस पर कई बार ब्लेड से वार किया गया. इसी दौरान पति घर में रखी 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गया. क्षेत्रीय थाने में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी दफ्तर पहुंची और पति व ससुरालवालों की करतूत की शिकायत की. एसएसपी रोहित सजवाण ने युवती को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उसको इंसाफ दिलाया जाएगा. एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच के आदेश दिए हैं.

मेरठ: मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति और ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के अनुसार शादी कराने के बाद आरोपी डरा धमका कर उससे जिस्मफरोशी करा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने सीओ को जांच के आदेश दिया हैं.

युवती का आरोप है कि वह घरों में काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात लोहियानगर निवासी एक व्यक्ति से हुई. बातचीत के दौरान युवक ने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा तो हामी भर दी. शादी के दौरान उसका घर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद ससुराल पहुंचने पर पति और ससुरालवालों ने नशे के इंजेक्शन लगाकर उससे जिस्मफरोशी करानी शुरू कर दी. इस दौरान वह चार बार गर्भवती हुई, तो ससुरालवालों ने गर्भपात करा दिया.

युवती का आरोप है कि उसने जिस्मफरोशी से इंकार किया, तो उस पर कई बार ब्लेड से वार किया गया. इसी दौरान पति घर में रखी 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गया. क्षेत्रीय थाने में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी दफ्तर पहुंची और पति व ससुरालवालों की करतूत की शिकायत की. एसएसपी रोहित सजवाण ने युवती को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उसको इंसाफ दिलाया जाएगा. एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : लालच देकर किया जाता है धर्म परिवर्तन, एमपी और महाराष्ट्र के 152 लोगों की हुई घर वापसी

यह भी पढ़ें : बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, ग्रामीणों ने 4 लोगों को किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.