ETV Bharat / state

जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले 8 गिरफ्तार; दलित परिवारों का माइंडवाश करके दूसरे धर्म में कराते थे परिवर्तित - RELIGIOUS CONVERSION IN JAUNPUR

Jaunpur News: पश्चिमी मोहल्ले के एक मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा.

Etv Bharat
जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले 8 गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 1:48 PM IST

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के मड़ियाहू के सदर गंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर छापा मारकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि सदर गंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिस तरह से जिले के तमाम क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है और एलआईयू को इसकी भनक तक नहीं है. जब भी धर्म परिवर्तन की शिकायत होती है तो हिंदू संगठनों को सामने आना पड़ता है.

जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले 8 गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह पुत्र वकील सिंह सहित 08 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिह्न बरामद किया.

मौके पर पहुंची मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सदर पश्चिम गांव में पुलिस ने बताया कि विनोद शिल्पकार के घर पर कई लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए बहला फुसलाकर उन्हें ईसाई मिशनरी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जो हिंदू धर्म से जुड़े लोग हैं जो दलित परिवार से जुड़े हुए हैं उनको ही धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है. तमाम तरह की झाड़-फूंक व दावों की बात भी कही जाती है.

एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू संगठनों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सदर पश्चिम गांव में कुछ लोग दलित लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को मौके से धार्मिक किताबों समेत अन्य चीजें मिली हैं.

ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; सिर्फ एक बार राम लहर में जीती भाजपा, क्या 33 साल बाद पिछड़ा कार्ड लगाएगा नैय्या पार

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव: यूपी के इन नौ जिलों में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, ये है वजह

ये भी पढ़ेंः मीरापुर उपचुनाव; 2 साल में बदल गए दोस्त-दुश्मन, क्या सियासी प्रतिष्ठा बचा पाएंगे भाजपा-रालोद?

ये भी पढ़ेंः रोते हुए सीसामऊ से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने किया नामांकन, फूलपुर से मुज्तबा ने पेश की उम्मीदवारी

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के मड़ियाहू के सदर गंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर छापा मारकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि सदर गंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिस तरह से जिले के तमाम क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है और एलआईयू को इसकी भनक तक नहीं है. जब भी धर्म परिवर्तन की शिकायत होती है तो हिंदू संगठनों को सामने आना पड़ता है.

जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले 8 गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह पुत्र वकील सिंह सहित 08 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिह्न बरामद किया.

मौके पर पहुंची मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सदर पश्चिम गांव में पुलिस ने बताया कि विनोद शिल्पकार के घर पर कई लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए बहला फुसलाकर उन्हें ईसाई मिशनरी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जो हिंदू धर्म से जुड़े लोग हैं जो दलित परिवार से जुड़े हुए हैं उनको ही धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है. तमाम तरह की झाड़-फूंक व दावों की बात भी कही जाती है.

एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू संगठनों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सदर पश्चिम गांव में कुछ लोग दलित लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को मौके से धार्मिक किताबों समेत अन्य चीजें मिली हैं.

ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; सिर्फ एक बार राम लहर में जीती भाजपा, क्या 33 साल बाद पिछड़ा कार्ड लगाएगा नैय्या पार

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव: यूपी के इन नौ जिलों में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, ये है वजह

ये भी पढ़ेंः मीरापुर उपचुनाव; 2 साल में बदल गए दोस्त-दुश्मन, क्या सियासी प्रतिष्ठा बचा पाएंगे भाजपा-रालोद?

ये भी पढ़ेंः रोते हुए सीसामऊ से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने किया नामांकन, फूलपुर से मुज्तबा ने पेश की उम्मीदवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.