बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक किशोर का खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बजरंगदल के जिला संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रामसनेहीघाट बाराबंकी निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने सहयोगी बृजेश कुमार वैश्य जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के साथ गुरुवार को बाराबंकी में निजी काम से गए थे. वे लोग जब नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के पास पहुंचे तो वहीं पर एक रेस्टोरेंट के बगल में मेडिकल स्टोर के पास वे दोनों लोग खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे. तभी एक लड़का हम लोगों के पास आया.
उसने बताया कि वह दलित है. करीब एक साल पहले कबाड़ी का काम करने वाले नगर कोतवाली के पीर बटावन निवासी मुर्शीद और मुर्शीद के पिता रियासत अली मेरे गांव में मिले थे. एक दो मुलाकातों के बाद मुर्शीद और उसके पिता ने उसे किसी बढ़िया काम में लगा देने की बात कहकर उसे बाराबंकी ले आए. बाराबंकी में इन लोगों ने उसे अफीफा रेस्टोरेंट में काम पर लगवा दिया.
कुछ दिनों बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उससे उसके घर परिवार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका कोई नहीं है. फिर करीब 15 दिन पहले उसको एक अस्पताल में ले गए और उसका खतना करवा दिया. फिर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया.
लड़के द्वारा बताई गई बातें सुनकर बजरंगदल जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत और विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और नगर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. एडिशनल एसपी चिरन्जीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ तेज रफ्तार का कहर: ट्रक की टक्कर से तीन दोस्तों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे