ETV Bharat / state

सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, आयु सीमा में 3 साल की छूट, टाइमलाइन जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के नोटिफिकेशन को लेकर भ्रांति के बाद बोर्ड ने आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:05 PM IST

relief in upper age limit in RRB Railway ALP Bharti
सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

जयपुर. विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए थे. इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों मे कुछ भ्रांतियां फैल रही थी. भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके, इसके लिए टाइमलाइन भी जारी की गई है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोविड महामारी के कारण कुछ अभ्यर्थियों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है. इसी के मद्देनजर उन अभ्यर्थियों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है. अब सामान्य श्रेणी और ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1991 और 01.07.2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें: कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हुई सूचना सहायक भर्ती, ये रही उपस्थिति

इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1988 और 01.07.2006 के बीच है और एसी-एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1986 और 01.07.2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही सहायक लोको पायलट की नियुक्ति के लिए जारी नोटिफिकेशन सीईएन - 01/2024 की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए चरणबद्ध परीक्षा की संभावित टाइमलाईन भी जारी कर दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने पात्र होने के बावजूद दिव्यांग को नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब

परीक्षा का संभावित टाइमलाइन-

  1. प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  2. द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  3. तीसरे चरण में Aptitude Test (सीबीएटी) की परीक्षा नवम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  4. Aptitude Test के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट नवम्बर-दिसम्बर, 2024 तक कर लिया जाएगा.
  5. एएलपी की भर्ती के लिए अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है.

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एएलपी के अलावा Technicians की बहाली के लिए भी एक Centralized Employment Notification (CEN) जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है. शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने की योजना है. इच्छूक अभ्य​र्थियों को सलाह दी जाती है कि आगामी नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए आरआरबी के ऑफिशियल बेवसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें.

जयपुर. विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए थे. इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों मे कुछ भ्रांतियां फैल रही थी. भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके, इसके लिए टाइमलाइन भी जारी की गई है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोविड महामारी के कारण कुछ अभ्यर्थियों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है. इसी के मद्देनजर उन अभ्यर्थियों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है. अब सामान्य श्रेणी और ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1991 और 01.07.2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें: कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हुई सूचना सहायक भर्ती, ये रही उपस्थिति

इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1988 और 01.07.2006 के बीच है और एसी-एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1986 और 01.07.2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही सहायक लोको पायलट की नियुक्ति के लिए जारी नोटिफिकेशन सीईएन - 01/2024 की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए चरणबद्ध परीक्षा की संभावित टाइमलाईन भी जारी कर दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने पात्र होने के बावजूद दिव्यांग को नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब

परीक्षा का संभावित टाइमलाइन-

  1. प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  2. द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  3. तीसरे चरण में Aptitude Test (सीबीएटी) की परीक्षा नवम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  4. Aptitude Test के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट नवम्बर-दिसम्बर, 2024 तक कर लिया जाएगा.
  5. एएलपी की भर्ती के लिए अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है.

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एएलपी के अलावा Technicians की बहाली के लिए भी एक Centralized Employment Notification (CEN) जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है. शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने की योजना है. इच्छूक अभ्य​र्थियों को सलाह दी जाती है कि आगामी नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए आरआरबी के ऑफिशियल बेवसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.