आगरा: उत्तर प्रदेश का आगरा भी नौतपा के छठवें दिन गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते तपा. गुरुवार दोपहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लू चलने से ताजनगरी लोग परेशान रहे. लेकिन दोपहर बाद करीब साढे़ तीन बजे अचानक आगरा में मौसम का मिजाज बदल गया. पहले तेज धूल भरी तेज आंधी चली. आंधी में तमाम जगह पर पेड़ टूट गए. भगवान टॉकीज के पास होर्डिंग और दिशा सूचक गिर गए. जिससे एमजी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा. इसके बाद बूंदाबांदी हुई. आंधी के बाद हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजाद दिला दिया.
बता दें कि, आगरा में गुरुवार सुबह दस बजे से गर्मी ने तेवर दिखना शुरू कर दिया था. सुबह दस बजे से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया. दोपहर में लू चली. हीट वेव से लोगों को भारी परेशानी हुई. वहीं गुरुवार दोपहर में आगरा का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली. अचानक तेज आंधी शुरू हो गई. आंधी से शहर और देहात में कई जगह पेड़ और होर्डिंग टूट गए. शहर के भगवान टॉकीज के पास सड़क पर लगा इंडिकेटर वाला होर्डिंग गिर गया. जिससे एमजी रोड पर दोनों साइड का आवागमन बंद हो गया. काफी देर तक जाम के हालात बने रहे. इसके बाद शहर और देहात के इलाकों में पहले बूंदाबांदी हुई फिर बारिश शुरू हो गई. करीब 20 से 25 मिनट तक बारिश हुई. जिससे आगरा का तापमान अचानक गिर गया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहाना हो गया.
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में गुरूवार को भारी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. यहां मेले में लगे भारी भरकम झूले ताश की पत्तों की तरह ढहे गए. इतना ही नहीं मेले में बुर्ज खलीफा और लंदन ब्रिज जैसे विशालकाय मॉडल भी तबाह हो गई. भारी तूफान से मेले में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही कस्बे में भी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. पुवायां तहसील इलाके में भी आए भारी तूफान से बड़े-बड़े बोर्ड टूट कर सड़क पर गिरे हैं. इसके अलावा कई जगहों पर विशालकाय पेड़ भी टूट कर सड़कों पर गिरे हैं. फिलहाल तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.