मेरठ: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी को छोटे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर लिया. पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नि ने देवर के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं थाने में पहुंच कर पीड़ित ने अपने भाई और पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पत्नी को भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा: खरखौदा थाना इलाके के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया कि बुधवार को रात नौ बजे के आसपास जब वह मजदूरी करके घर लौटा तो उसने देखा कि उसका सगा भाई और उसकी धर्मपत्नी आपत्तिजनक हालत में थे. पीड़ित का कहना है कि दोनों को ऐसी हालत में देखने के बाद जब विरोध जताया तो, आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित खरखौदा थाने में पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पीड़ित पति ने कार्रवाई की लगाई गुहार: पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को सारी घटना के बारे में बताया और कार्रवाई करने की मांग की तो उन्होंने एक्शन लेने का आश्वासन दिया. लेकिन वही आश्वासन से असंतुष्ट होकर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर SSP रोहित सजवाण से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. जिसपर उन्होंने थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने एक्शन लेने का दिया आश्वासन: खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि एक युवक अपनी शिकायत लेकर थाने आया था. युवक का आरोप है कि उसके भाई और उसकी पत्नी को उसने आपत्तिजनक हालत में देखा था. जिसका विरोध किया तो पत्नी ने देवर के साथ मिलकर उसपर हमला बोल दिया. उसके साथ दोनों ने मारपीट की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी को लेकर रंजिश: बच्चे के गुप्तांग में डाला पेन, निकालने के लिए हुआ ऑपरेशन