पटनाः प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया था. उसके बाद से ही इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष हम 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय के साथ ही मोहल्ले में में बड़े धूमधाम से इस दिन को उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसमें बच्चों से लेकर बड़े तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. राजधानी पटना के मसौढ़ी में 26 जनवरी को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है.
परेड का रिहर्सल कियाः गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. मसौढ़ी के गांधी मैदान में इस बार भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. झाकियां भी निकाली जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. गणतंत्र दिवस से पहले गांधी मैदान में परेड रिहर्सल चल रहा है. बुधवार को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया. पुलिस बटालियन, एनसीसी बटालियन एवं विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सभी को परेड का रिहर्सल कराया गया.
"भव्य रूप से विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां निकाली जाएगी, जिसको लेकर बिहार की तमाम सामाजिक संदेशों को देते हुए एक थीम दिया गया है. सभी विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएगी. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा."- प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, 14 विभाग की निकाली जाएंगी झांकियां
इसे भी पढ़ेंः पटना के गांधी मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस का फाइनल रिहर्सल, नवनियुक्त IPS ने किया नेतृत्व