ETV Bharat / state

मृत महिला के मकान की रजिस्ट्री कराकर ले लिया 40 लाख का लोन, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े बंटी और बबली

फिरोजाबाद में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक महिला के मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा 40 लाख का लोन ले लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 5:31 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में पुलिस के हत्थे ऐसे दो जालसाज चढ़े हैं, जिन्होंने एक मृतक महिला की मकान को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अपने नाम करा लिया. इसके बाद उस मकान पर 40 लाख का लोन भी ले लिया. मामला उजागर होने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए इन नटवर लालों में एक महिला भी शामिल है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दक्षिण संजय कुमार पांडेय के मुताबिक थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव लालपुर रोड राज मोमिन नगर निवासी अनवर खान की पत्नी नजमा बेगम और शिवम गुप्ता निवासी रामनगर थाना लाइन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इन दोनों पर आरोप था कि इन्होंने थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला नगला विष्णु में रहने वाली मृतक महिला सरिता पत्नी राजेश के मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री अपने नाम कर ली थी और फिर उस पर 40 लाख रुपए का लोन भी करा लिया था. यह लोन एक निजी फाइनेंस कंपनी का था. इस घटनाक्रम की जानकारी जब सरिता के पति राजेश को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामले की जानकारी कोतवाली दक्षिण पुलिस को दी गई. राजेश की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में साक्ष्य संकलन के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार को फैक्ट्री एरिया नगला भाऊ से तहसील की तरफ जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को सुसंगत धाराओं में अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

फिरोजाबाद : जिले में पुलिस के हत्थे ऐसे दो जालसाज चढ़े हैं, जिन्होंने एक मृतक महिला की मकान को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अपने नाम करा लिया. इसके बाद उस मकान पर 40 लाख का लोन भी ले लिया. मामला उजागर होने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए इन नटवर लालों में एक महिला भी शामिल है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दक्षिण संजय कुमार पांडेय के मुताबिक थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव लालपुर रोड राज मोमिन नगर निवासी अनवर खान की पत्नी नजमा बेगम और शिवम गुप्ता निवासी रामनगर थाना लाइन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इन दोनों पर आरोप था कि इन्होंने थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला नगला विष्णु में रहने वाली मृतक महिला सरिता पत्नी राजेश के मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री अपने नाम कर ली थी और फिर उस पर 40 लाख रुपए का लोन भी करा लिया था. यह लोन एक निजी फाइनेंस कंपनी का था. इस घटनाक्रम की जानकारी जब सरिता के पति राजेश को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामले की जानकारी कोतवाली दक्षिण पुलिस को दी गई. राजेश की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में साक्ष्य संकलन के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार को फैक्ट्री एरिया नगला भाऊ से तहसील की तरफ जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को सुसंगत धाराओं में अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट बुलाकर पिता-पुत्र बनवाते थे अवैध हथियार, पुलिस ने फैक्ट्री से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार में गूंजी किलकारी, नवजात का नाम रखा राम-रहीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.