ETV Bharat / state

नोएडा: चुनाव से पहले लोगों को मिलेगा फ्लैटों की रजिस्ट्री का तोहफा, सेक्टर 77 में लगा पहला कैंप - Registration of flats start today

Registration of flats in Noida: नोएडा में दस हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री आज से शुरू होगी. नोएडा प्राधिकण की तरफ से रजिस्ट्रेशन का पहला कैंप शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 77 में लगाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के लोगों का फ्लैटों की रजिस्ट्री का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दस हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होगी. लोगों को अपने घरों पर मालिकाना हक मिलेगा. नोएडा प्राधिकण का पहला कैंप शुक्रवार को सेक्टर-77 में लगा.

जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों द्वारा लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था. यह मामला संसद से लेकर विधानसभा में भी उठ चुका था. रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट खरीदारों ने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन किया. जिसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति का गठन किया था. समिति ने विभिन्न सिफारिशें की थीं.

ये भी पढ़ें: अब निजी संस्थाएं थोक में खरीद सकेंगी डीडीए फ्लैट्स, एलजी ने बैठक में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

इन सिफारिशों को प्रदेश शासन ने कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी. जिसमें बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कहा गया था कि उन्हें कुल बकाये का 25 प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करना होगा, जिसके बाद उसी अनुपात में रजिस्ट्री शुरू होगी.

24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल माह तक

प्राधिकरण का दावा है कि यदि 66 बिल्डरों ने अपने वायदे के अनुसार 31 मार्च तक अपने बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा कर दिया तो 24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल माह तक हो जाएगी जबकि एक मार्च से ही दस हजार तीन सौ फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो रही है. यह रजिस्ट्री 17 प्रोजेक्टों में होंगी. इसके लिए रजिस्ट्री विभाग के साथ मिलकर विशेष कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जा रही है.

इन 17 बिल्डरों में से आठ बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बकाये का शत-प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करा दिया है. वहीं नौ बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने अपने कुल बकाए 149 करोड़ का 25 प्रतिशत करीब 35 करोड़ रुपया जमा करा दिया है. इन प्रोजेक्ट्स में आज से रजिस्ट्री होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें डीडीए फ्लैट्स की आवासीय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन


नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के लोगों का फ्लैटों की रजिस्ट्री का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दस हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होगी. लोगों को अपने घरों पर मालिकाना हक मिलेगा. नोएडा प्राधिकण का पहला कैंप शुक्रवार को सेक्टर-77 में लगा.

जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों द्वारा लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था. यह मामला संसद से लेकर विधानसभा में भी उठ चुका था. रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट खरीदारों ने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन किया. जिसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति का गठन किया था. समिति ने विभिन्न सिफारिशें की थीं.

ये भी पढ़ें: अब निजी संस्थाएं थोक में खरीद सकेंगी डीडीए फ्लैट्स, एलजी ने बैठक में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

इन सिफारिशों को प्रदेश शासन ने कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी. जिसमें बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कहा गया था कि उन्हें कुल बकाये का 25 प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करना होगा, जिसके बाद उसी अनुपात में रजिस्ट्री शुरू होगी.

24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल माह तक

प्राधिकरण का दावा है कि यदि 66 बिल्डरों ने अपने वायदे के अनुसार 31 मार्च तक अपने बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा कर दिया तो 24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल माह तक हो जाएगी जबकि एक मार्च से ही दस हजार तीन सौ फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो रही है. यह रजिस्ट्री 17 प्रोजेक्टों में होंगी. इसके लिए रजिस्ट्री विभाग के साथ मिलकर विशेष कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जा रही है.

इन 17 बिल्डरों में से आठ बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बकाये का शत-प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा करा दिया है. वहीं नौ बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने अपने कुल बकाए 149 करोड़ का 25 प्रतिशत करीब 35 करोड़ रुपया जमा करा दिया है. इन प्रोजेक्ट्स में आज से रजिस्ट्री होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें डीडीए फ्लैट्स की आवासीय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.