ETV Bharat / state

NIT-IIIT की CSAB काउंसलिंग, स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 31 जुलाई से - CSAB Counselling - CSAB COUNSELLING

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग का आयोजित कर रहा है. यह काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगी.

Choice Filling for CSAB Counselling
NIT-IIIT की CSAB काउंसलिंग (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 8:30 PM IST

कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) के बाद अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग का आयोजित कर रहा है. यह काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 31 जुलाई सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा. पहले सीट आवंटन 5 अगस्त को होगा. दूसरी तरफ एनआईटी और ट्रिपल आईटी खाली सीट की जानकारी भी 30 जुलाई सुबह 10:00 बजे तक सीट मैट्रिक्स जारी कर दी जाएगी.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे कैंडिडेट हैं, जो बोर्ड की पात्रता पूरी नहीं होने के चलते जोसा काउंसलिंग से बाहर हो गए थे. अब यह रेस्टोरेंट इंप्रूवमेंट या पुनर्मूल्यांकन से बोर्ड पत्र पूरी कर चुके हैं. वे सीएसएबी काउंसलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी नई मार्कशीट के आधार पर काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जिससे वे एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन ले सकते हैं.

पढ़ें : NEET UG 2024 : क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी, MCC की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी! - MCC Counseling

ज्यादा भरें अपनी चॉइस में कॉलेज व ब्रांच : एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग की कैंडिडेट अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेज व चॉइस को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है. साथ ही कैंडिडेट जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.

ऐसे में इन कैंडिडेट को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूचि में रखकर भरना चाहिए, जो उनकी पहले जोसा से मिली सीट से बेहतर हो. यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नई कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है, तो उनकी पहले की जोसा सीट कैंसल कर दी जाएगी व नई मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी.

कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) के बाद अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग का आयोजित कर रहा है. यह काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 31 जुलाई सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा. पहले सीट आवंटन 5 अगस्त को होगा. दूसरी तरफ एनआईटी और ट्रिपल आईटी खाली सीट की जानकारी भी 30 जुलाई सुबह 10:00 बजे तक सीट मैट्रिक्स जारी कर दी जाएगी.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे कैंडिडेट हैं, जो बोर्ड की पात्रता पूरी नहीं होने के चलते जोसा काउंसलिंग से बाहर हो गए थे. अब यह रेस्टोरेंट इंप्रूवमेंट या पुनर्मूल्यांकन से बोर्ड पत्र पूरी कर चुके हैं. वे सीएसएबी काउंसलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी नई मार्कशीट के आधार पर काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जिससे वे एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन ले सकते हैं.

पढ़ें : NEET UG 2024 : क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी, MCC की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी! - MCC Counseling

ज्यादा भरें अपनी चॉइस में कॉलेज व ब्रांच : एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग की कैंडिडेट अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेज व चॉइस को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है. साथ ही कैंडिडेट जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.

ऐसे में इन कैंडिडेट को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूचि में रखकर भरना चाहिए, जो उनकी पहले जोसा से मिली सीट से बेहतर हो. यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नई कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है, तो उनकी पहले की जोसा सीट कैंसल कर दी जाएगी व नई मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.