ETV Bharat / state

विश्व में 5वें नंबर पर लाल किले का 'साउंड एंड लाइट शो', दिखाया जाता है शानदार इतिहास - Red Fort Light And Sound Show - RED FORT LIGHT AND SOUND SHOW

विश्व में पांचवें नंबर पर लाल किले का साउंड एंड लाइट शो है. इस लाइव शो में लाल किले के निर्माण से लेकर मुगल हिस्ट्री, अंग्रेजी हुकूमत और अंग्रेजों से आजादी से लेकर अब तक सदियों की दास्तां दिखाई जाती है.

लाल किले का 'साउंड एंड लाइट शो
लाल किले का 'साउंड एंड लाइट शो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्लीः विश्व विरासत दिल्ली के लाला किला में चलने वाले 'साउंड एंड लाइट शो' को विश्व के टाप-5 शो में रैंकिंग मिली है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के साथ काम करने वाली संस्था ने विश्व के टाप-5 'साउंड एंड लाइट शो' की रैंकिंग जारी की है. इसमें लाल किले को 5वां स्थान मिला है.

पहले स्थान पर द नेशनल वर्ल्ड वार-2 म्यूजियम न्यू ऑर्लेअंस लुसियाना, दूसरे स्थान पर नोट्रे डेम कैथेड्रल कनाडा, तीसरे स्थान पर पार्लियामेंट हिल ओटावा कनाडा और चौथे स्थान पर फिलाई टेंपल इजिप्ट का साउंड एंड लाइट शो है. दिल्ली के लाल किले में रोजाना होने वाला यह लाइव शो लाल किले के निर्माण से लेकर मुगल हिस्ट्री, अंग्रेजी हुकूमत और अंग्रेजों से आजादी से लेकर अब तक सदियों की दास्तां दिखाता है.

भारत पर जिसने भी राज किया उसने लाल किले से हूकूमत चलाई. अंग्रेजी हुकूमत से भारती की आजादी के बाद से हर साल देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराते और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले को बंद कर दिया गया. लेकिन बुधवार रात विशेष अनुमति लेकर भारत आए यूनेस्को के प्रतिनिधियों को लाल किले में साउंड एंड लाइट शो दिखाया गया. विदेशी प्रतिनिधियों ने भी इस शो की जमकर तारीफ की.

2 साल में तैयार हुआ शो, जनवरी 2023 से प्रदर्शित किया जा रहाः दिल्ली का लाल किला विश्व धरोहर में शामिल है, जो अर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) के अधीन है. एएसआई ने एक संस्था को लाल किले को गोद दिया हुआ है. संस्था के सीईओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि लाला किले में होने वाले शो को विश्व में पांचवें साउंड एंड लाइट शो का खिताब मिला है. मंगलवार से रविवार तक रोजाना सूर्यास्त होने पर हिंदी और अंग्रेजी में दो शो चलते हैं. इस शो की खासियत ये भी है कि लाल किले की सैर कराता है. इस शो की शुरूआत नौबत खाने से होती है.

साउंड एंड लाइट शो के बारे में जानिए
साउंड एंड लाइट शो के बारे में जानिए (ETV Bharat)

इसके बाद यह शो दर्शकों को दीवाने आम में ले जाता है. जहां पर फिर से पांच मिनट के शो के बाद दीवाने खास में दर्शक जाते हैं. वहां पर 40 मिनट की परफार्मेंस दिखाई जाती है. इसमें ड्रामा, म्यूजिक, एक्शन, प्रोजेक्शन मैपिंग आदि होती है. कोविड के दौरान दो साल की कड़ी मेहनत के बाद इस शो को तैयार किया गया था. जनवरी 2023 से यह साउंड एंड लाइट शो सभ्यता फाउंडेशन की तरफ से लाल किले में प्ले किया जाता है.

किले के निर्माण से अब तक का इतिहास: अजय कुमार ने बताया कि लाला किला ऐसी जगह है, जिसने भी भारत पर राज किया उसने लाल किले से किया. शो के अंदर यही दिखाया जाता है कि शाहजहां ने लाल किले को कैसे बनावाया. कब किसने लाल किले से सत्ता संभाली, कैसे हमसे कोहिनूर ले लिया गया. पूरी मुगल हिस्ट्री के साथ कैसे अंग्रेजों ने राज किया और हमारे देश के वीर शहीदों ने अपना बलिदान देकर अंग्रेजों से आजादी दिलाई.

जब से देश आजाद हुआ तब से कितने प्रधानमंत्री बन चुके हैं. सदियों की इन सभी घटनाओं को प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए लाल किले में साउंड एंड लाइट शो के जरिए दिखाया जाता है. यह शो रोजाना लाइव होता है. इसमें करीब 90 लोग लगते हैं. जो डांस, एक्टिंग आदि का काम करते हैं. जब शो खत्म होता है तो सभी लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं. यह शो संदेश देता है कि आजादी मिलने का क्या मतलब है. कितने लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है.

नई दिल्लीः विश्व विरासत दिल्ली के लाला किला में चलने वाले 'साउंड एंड लाइट शो' को विश्व के टाप-5 शो में रैंकिंग मिली है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के साथ काम करने वाली संस्था ने विश्व के टाप-5 'साउंड एंड लाइट शो' की रैंकिंग जारी की है. इसमें लाल किले को 5वां स्थान मिला है.

पहले स्थान पर द नेशनल वर्ल्ड वार-2 म्यूजियम न्यू ऑर्लेअंस लुसियाना, दूसरे स्थान पर नोट्रे डेम कैथेड्रल कनाडा, तीसरे स्थान पर पार्लियामेंट हिल ओटावा कनाडा और चौथे स्थान पर फिलाई टेंपल इजिप्ट का साउंड एंड लाइट शो है. दिल्ली के लाल किले में रोजाना होने वाला यह लाइव शो लाल किले के निर्माण से लेकर मुगल हिस्ट्री, अंग्रेजी हुकूमत और अंग्रेजों से आजादी से लेकर अब तक सदियों की दास्तां दिखाता है.

भारत पर जिसने भी राज किया उसने लाल किले से हूकूमत चलाई. अंग्रेजी हुकूमत से भारती की आजादी के बाद से हर साल देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराते और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले को बंद कर दिया गया. लेकिन बुधवार रात विशेष अनुमति लेकर भारत आए यूनेस्को के प्रतिनिधियों को लाल किले में साउंड एंड लाइट शो दिखाया गया. विदेशी प्रतिनिधियों ने भी इस शो की जमकर तारीफ की.

2 साल में तैयार हुआ शो, जनवरी 2023 से प्रदर्शित किया जा रहाः दिल्ली का लाल किला विश्व धरोहर में शामिल है, जो अर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) के अधीन है. एएसआई ने एक संस्था को लाल किले को गोद दिया हुआ है. संस्था के सीईओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि लाला किले में होने वाले शो को विश्व में पांचवें साउंड एंड लाइट शो का खिताब मिला है. मंगलवार से रविवार तक रोजाना सूर्यास्त होने पर हिंदी और अंग्रेजी में दो शो चलते हैं. इस शो की खासियत ये भी है कि लाल किले की सैर कराता है. इस शो की शुरूआत नौबत खाने से होती है.

साउंड एंड लाइट शो के बारे में जानिए
साउंड एंड लाइट शो के बारे में जानिए (ETV Bharat)

इसके बाद यह शो दर्शकों को दीवाने आम में ले जाता है. जहां पर फिर से पांच मिनट के शो के बाद दीवाने खास में दर्शक जाते हैं. वहां पर 40 मिनट की परफार्मेंस दिखाई जाती है. इसमें ड्रामा, म्यूजिक, एक्शन, प्रोजेक्शन मैपिंग आदि होती है. कोविड के दौरान दो साल की कड़ी मेहनत के बाद इस शो को तैयार किया गया था. जनवरी 2023 से यह साउंड एंड लाइट शो सभ्यता फाउंडेशन की तरफ से लाल किले में प्ले किया जाता है.

किले के निर्माण से अब तक का इतिहास: अजय कुमार ने बताया कि लाला किला ऐसी जगह है, जिसने भी भारत पर राज किया उसने लाल किले से किया. शो के अंदर यही दिखाया जाता है कि शाहजहां ने लाल किले को कैसे बनावाया. कब किसने लाल किले से सत्ता संभाली, कैसे हमसे कोहिनूर ले लिया गया. पूरी मुगल हिस्ट्री के साथ कैसे अंग्रेजों ने राज किया और हमारे देश के वीर शहीदों ने अपना बलिदान देकर अंग्रेजों से आजादी दिलाई.

जब से देश आजाद हुआ तब से कितने प्रधानमंत्री बन चुके हैं. सदियों की इन सभी घटनाओं को प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए लाल किले में साउंड एंड लाइट शो के जरिए दिखाया जाता है. यह शो रोजाना लाइव होता है. इसमें करीब 90 लोग लगते हैं. जो डांस, एक्टिंग आदि का काम करते हैं. जब शो खत्म होता है तो सभी लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं. यह शो संदेश देता है कि आजादी मिलने का क्या मतलब है. कितने लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है.

Last Updated : Jul 18, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.