ETV Bharat / state

6 साल से फरार रेड कार्नर नोटिस वांटेड अपराधी एजाज लखनऊ एयरपोर्ट पर धराया, CISF ने बक्शी तालाब पुलिस को सौंपा - Lucknow Airport - LUCKNOW AIRPORT

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन विभाग ने रेड कार्नर नोटिस वांछित अभियुक्त एजाज को धरा दबोचा. उसको सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. जहां से उसको लोकल पुलिस को सौंप दिया गया. विदेश में फरार आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे.

6 साल से फरार आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार
6 साल से फरार आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 10:56 PM IST

लखनऊ: नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये हड़पने और धर्म छिपाकर रेप करने के आरोपी एजाज को लखनऊ एयरपोर्ट पर दम्माम से लखनऊ पहुंचते ही इमीग्रेशन विभाग ने धर दबोचा. एजाज पिछले छह सालों से फरारी की जिंदगी काट रहा था. लेकिन जैसे ही वापस लखनऊ पहुंचा गिरफ्तार हो गया. बुधवार रात 12 बजे जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा उसको इमीग्रेशन विभाग ने पकड़ लिया. इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़े गये अभियुक्त को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया जहॉ सीआईएसएफ ने गुरुवार को युवक को संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

साल 2018 में लखनऊ के बक्शी का तालाब थाने में हसनगंज राजाजीपुरम थाना सहादतगंज निवासी आरोपी अमित सिंह उर्फ एजाज पर युवती ने नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये लेने के बाद फर्जी दस्तावेज दिया. साथ ही युवती को धर्म छिपाकर रेप करने का भी आरोप लगाया. युवती की शिकायत पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी एजाज विदेश भाग गया था.

एसपी ग्रामीण ने एजाज को लेकर रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. तभी से आरोपी एजाज फरार चल रहा था. बुधवार रात जैसे ही युवक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा इमीग्रेशन के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. बाद में उसे सीआईएसएफ के सहयोग से बक्शी तालाब पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट चौकी प्रभारी निशू चौधरी ने बताया कि, बुधवार रात करीब 12 बजे इंडिगो की फ्लाइट से आए एजाज इमीग्रेशन के दौरान लुक आउट नोटिस जारी होने के कारण इमीग्रेशन विभाग ने रोक लिया. और बाद में सीआईएसएफ के सहयोग से बक्शीतालाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इनके खिलाफ एसपी ग्रामीण की ओर से लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.


ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाले विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, नीचे उतारे गए सभी यात्री

लखनऊ: नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये हड़पने और धर्म छिपाकर रेप करने के आरोपी एजाज को लखनऊ एयरपोर्ट पर दम्माम से लखनऊ पहुंचते ही इमीग्रेशन विभाग ने धर दबोचा. एजाज पिछले छह सालों से फरारी की जिंदगी काट रहा था. लेकिन जैसे ही वापस लखनऊ पहुंचा गिरफ्तार हो गया. बुधवार रात 12 बजे जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा उसको इमीग्रेशन विभाग ने पकड़ लिया. इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़े गये अभियुक्त को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया जहॉ सीआईएसएफ ने गुरुवार को युवक को संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

साल 2018 में लखनऊ के बक्शी का तालाब थाने में हसनगंज राजाजीपुरम थाना सहादतगंज निवासी आरोपी अमित सिंह उर्फ एजाज पर युवती ने नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये लेने के बाद फर्जी दस्तावेज दिया. साथ ही युवती को धर्म छिपाकर रेप करने का भी आरोप लगाया. युवती की शिकायत पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी एजाज विदेश भाग गया था.

एसपी ग्रामीण ने एजाज को लेकर रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. तभी से आरोपी एजाज फरार चल रहा था. बुधवार रात जैसे ही युवक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा इमीग्रेशन के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. बाद में उसे सीआईएसएफ के सहयोग से बक्शी तालाब पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट चौकी प्रभारी निशू चौधरी ने बताया कि, बुधवार रात करीब 12 बजे इंडिगो की फ्लाइट से आए एजाज इमीग्रेशन के दौरान लुक आउट नोटिस जारी होने के कारण इमीग्रेशन विभाग ने रोक लिया. और बाद में सीआईएसएफ के सहयोग से बक्शीतालाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इनके खिलाफ एसपी ग्रामीण की ओर से लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.


ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाले विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, नीचे उतारे गए सभी यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.