रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने एसआई समेत 341 पदों के लिए भर्ती निकाली थी.जिसकी आखिरी तारीख 21 नवंबर तक थी. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरु की गई थी.लेकिन अब आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी गई है. तय दिनांक तक अब उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी गई है. अब 163 सेमी यानी 5 फीट 4 इंच से थोड़ा ज्यादा ऊंचाई वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए एलिजबल हैं. इसी तरह सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है. अब सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी का माप रखा गया है. जिसके लिए सीजीपीएससी ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
पहली बार सीजीपीएससी ले रहा है परीक्षा : ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि एसआई की भर्ती सीजीपीएससी के माध्यम से होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है जो पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं.आवेदक अपनी योग्यता के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसके पद के लिए कितनी वैकेंसी : इस भर्ती में छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए कुल 341 पदों पर भर्ती होगी. इसमें सबसे अधिक 278 पद एसआई के हैं. इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) , 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद भी शामिल किए गए हैं.
सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. इसी तरह एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष होना जरुरी है. एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष की डिग्री होनी अनिवार्य है.
भर्ती से जुड़ा संशोधन आदेश देखने के लिए क्लिक करें
पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा.इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है.
- अब वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर प्रदर्शित भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और उसमे उल्लेखित जानकारी को अच्छे से पढ़ लें.
- अब आपको ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र के पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
- अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करे और आवेदन जमा करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार भर्ती के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
भर्ती से जुड़ी डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कितनी है आयु सीमा : विभाग के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के अलावा निर्धारित आयुसीमा का पालन करना होगा। यदि किसी उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक पाई जाती है, तो वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन नही कर पाएंगे.
भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक पासपोर्ट साइज फोटो और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
- अभ्यर्थी की 10वीं और 12 वीं की अंकसूची.
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की स्नातक और डिग्री की ओरिजिनल प्रमाण पत्र.
- आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति.
- आवेदक की आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र.
पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को आवेदन की जरुरत नहीं : ऊंचाई और सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट मिली है. इसके अनुसार फिर से आवेदन का अवसर दिया गया है. सभी वर्ग के युवा जो पहले आवेदन नहीं कर पाएं थे वो भी अपना आवेदन भर सकते हैं.