ETV Bharat / state

एनआईटी जमशेदुपर में रिकॉर्ड प्लेसमेंटः 93.76 फीसदी छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 1.23 करोड़ रुपये का सर्वाधिक पैकेज ऑफर - Campus selection of NIT Students - CAMPUS SELECTION OF NIT STUDENTS

NIT Placement. एनआईटी की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ लॉक किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने संस्थान के छः विद्यार्थियों को कैंपस के लिए चयनित किया गया है. इस साल एनआईटी जमशेदुपर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें करीब 94 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

record-placement-has-been-recorded-this-year-in-nit jamshedpur
निदेशक व अन्य अधिकारियों की बैठक की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 7:34 PM IST

सरायकेला: जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में इस साल रिकॉर्ड प्लेसमेंट दर्ज किया गया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले प्लेसमेंट की संख्या कम रही. एनआईटी की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ लॉक किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने संस्थान के छः विद्यार्थियों को 82 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर कैंपस के लिए चयनित किया गया है.

जानकारी देते एनआईटी निदेशक (ETV BHARAT)

93.76 फीसदी छात्रों को मिली नौकरी

जानकारी के मुताबिक, इस साल एनआईटी में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 631 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है. इस साल 93.76 फीसदी विद्यार्थियों को नौकरी मिली है. यह जानकारी निदेशक गौतम सूत्रधर ने सोमवार को एनआईटी के प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. इस दौरान निदेशक गौतम सूत्रधार ने कहा कि संस्थान शत प्रतिशत प्लेसमेंट की ओर बढ़ रही है. संस्थान की तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे को प्रति वर्ष 82 लाख रुपये (एलपीए) पैकेज के साथ ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने लॉक किया है. प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 673 छात्रों (बीटेक) में से 311 छात्रों ने 10 लाख रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किए गए.

इन कंपनियों ने किया कैंपस सिलेक्शन

वहीं, 70 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक, 37 छात्रों को 30 लाख और 11 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर प्राप्त हुआ है, जिसमें एक सराहनीय औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष है. कैंपस सिलेक्शन करने वाली कंपनियों में अमेजन, ऑर्कल, एटलियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील, कई टाटा सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी शामिल है. इसके अलावा डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी पावर, वेदांता आदि शामिल है. संस्थान ने अपने बी.टेक छात्रों के लिए 93.76% प्लेसमेंट प्रतिशत हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भरी हुंकार, कहा- नया भारत आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला, हाथ फैलाने वाला नहीं

ये भी पढ़ें: नींद में लगा झटका, आंख खुली तो सामने का मंजर देख सहम गए, जानिए हावड़ा मुंबई रेल हादसे की पूरी कहानी

सरायकेला: जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में इस साल रिकॉर्ड प्लेसमेंट दर्ज किया गया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले प्लेसमेंट की संख्या कम रही. एनआईटी की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ लॉक किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने संस्थान के छः विद्यार्थियों को 82 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर कैंपस के लिए चयनित किया गया है.

जानकारी देते एनआईटी निदेशक (ETV BHARAT)

93.76 फीसदी छात्रों को मिली नौकरी

जानकारी के मुताबिक, इस साल एनआईटी में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 631 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है. इस साल 93.76 फीसदी विद्यार्थियों को नौकरी मिली है. यह जानकारी निदेशक गौतम सूत्रधर ने सोमवार को एनआईटी के प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. इस दौरान निदेशक गौतम सूत्रधार ने कहा कि संस्थान शत प्रतिशत प्लेसमेंट की ओर बढ़ रही है. संस्थान की तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे को प्रति वर्ष 82 लाख रुपये (एलपीए) पैकेज के साथ ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एटलियन ने लॉक किया है. प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 673 छात्रों (बीटेक) में से 311 छात्रों ने 10 लाख रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किए गए.

इन कंपनियों ने किया कैंपस सिलेक्शन

वहीं, 70 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक, 37 छात्रों को 30 लाख और 11 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर प्राप्त हुआ है, जिसमें एक सराहनीय औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष है. कैंपस सिलेक्शन करने वाली कंपनियों में अमेजन, ऑर्कल, एटलियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील, कई टाटा सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी शामिल है. इसके अलावा डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी पावर, वेदांता आदि शामिल है. संस्थान ने अपने बी.टेक छात्रों के लिए 93.76% प्लेसमेंट प्रतिशत हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: सरायकेला में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भरी हुंकार, कहा- नया भारत आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला, हाथ फैलाने वाला नहीं

ये भी पढ़ें: नींद में लगा झटका, आंख खुली तो सामने का मंजर देख सहम गए, जानिए हावड़ा मुंबई रेल हादसे की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.