ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 71.09 लाख यात्रियों ने किया सफर

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में 13 फरवरी को 71.09 लाख यात्रियों ने सफर किया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो में एक दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है.

दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सफर करने वालों का नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दिल्ली मेट्रो ने अपना ही उच्चतम 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली मेट्रो में 13 फरवरी को कुल 71.09 लाख लोगों ने यात्रा किया. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या थी. लोगों को इस समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए दिल्लीवासियों ने मेट्रो में सफर करना बेहतर विकल्प समझा.

बता दें कि पिछले साल सितंबर 2023 को 71.03 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर नया रिकॉर्ड बनाया था, जोकि से अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. दिल्ली मेट्रो को राष्ट्रीय राजधानी का लाइफ लाइन कहा जाता है. दिल्ली मेट्रो का मिशन है यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देना है. इसकी वजह से हर दिन दिल्ली मेट्रो नई बुलंदियों को छू रहा है.

मेट्रो के जरिए लोग हर रोज लाखों की संख्या में यात्री दिल्ली में एक कोने से दूसरे कोने तक की यात्रा आसानी से करते हैं. दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, यूपी के नोएडा गाजियाबाद तक लोग सफर करते हैं. हालांकि, आमतौर रोजाना मेट्रो से लगभग 50 लाख लोग सफर करते हैं. लेकिन जब ट्रैफिक जाम की समस्या होती है तो लोग मेट्रो का सहारा लेते हैं.

बता दें कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में प्रशासन अलर्ट है. एहतियात के तौर पर मंगलवार को दिल्ली मेट्रो ने 9 स्टेशनों के गेट को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद ही मेट्रो ने सभी स्टेशनों के गेट खोल दिए जाने की घोषणा की, जिसके बाद यात्रियों ने मेट्रो में सफर करना ज्यादा आरामदायक समझा.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सफर करने वालों का नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दिल्ली मेट्रो ने अपना ही उच्चतम 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली मेट्रो में 13 फरवरी को कुल 71.09 लाख लोगों ने यात्रा किया. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या थी. लोगों को इस समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए दिल्लीवासियों ने मेट्रो में सफर करना बेहतर विकल्प समझा.

बता दें कि पिछले साल सितंबर 2023 को 71.03 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर नया रिकॉर्ड बनाया था, जोकि से अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. दिल्ली मेट्रो को राष्ट्रीय राजधानी का लाइफ लाइन कहा जाता है. दिल्ली मेट्रो का मिशन है यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देना है. इसकी वजह से हर दिन दिल्ली मेट्रो नई बुलंदियों को छू रहा है.

मेट्रो के जरिए लोग हर रोज लाखों की संख्या में यात्री दिल्ली में एक कोने से दूसरे कोने तक की यात्रा आसानी से करते हैं. दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, यूपी के नोएडा गाजियाबाद तक लोग सफर करते हैं. हालांकि, आमतौर रोजाना मेट्रो से लगभग 50 लाख लोग सफर करते हैं. लेकिन जब ट्रैफिक जाम की समस्या होती है तो लोग मेट्रो का सहारा लेते हैं.

बता दें कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में प्रशासन अलर्ट है. एहतियात के तौर पर मंगलवार को दिल्ली मेट्रो ने 9 स्टेशनों के गेट को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद ही मेट्रो ने सभी स्टेशनों के गेट खोल दिए जाने की घोषणा की, जिसके बाद यात्रियों ने मेट्रो में सफर करना ज्यादा आरामदायक समझा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.