ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर कैंची धाम में टूटा रिकॉर्ड, ढाई लाख भक्तों ने किए दर्शन - Kainchi Dham Foundation Day - KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY

Kainchi Dham Foundation Day, Kainchi Dham Fair कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर भव्य मेले का आयोजन हुआ. इस बार 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे.

Etv Bharat
कैंची धाम में टूटा रिकॉर्ड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 10:53 PM IST

नैनीताल: कैंची धाम में भक्तों का स्थापना दिवस के मौके पर जमावड़ा लगा रहा. कैंची धाम का स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर करीब ढाई लाख से अधिक भक्तों ने बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. बीते सालों की अपेक्षा कैंची धाम आने वाले भक्तों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. पुलिस प्रशासन की बेहतर यातायात व्यवस्था के चलते कैंची धाम आने वाले भक्त बेहद खुश नजर आए.

देर रात तक कैंची धाम आने वाले भक्तों का सिलसिला जारी रहा. मंदिर में मुख्य आरती के बाद भी भक्त बाबा के दरबार में जाकर माथा टेकते नजर आए. कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था को देखकर धाम पहुंचे भक्त बेहद खुश नजर आए. सभी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की. कैंची धाम मंदिर के वरिष्ठ प्रशासक प्रदीप शाह ने बताया इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल धाम में करीब 1,60,000 भक्तों ने दर्शन किया था, इस बार 2,50,000 से अधिक भक्तों ने देर शाम तक कैंची धाम के दर्शन किये.

बताते चले कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति इतनी फैली कि बॉलीवुड एक्टर्स, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, नेता अभिनेता से लेकर चर्चित लोग लगातार बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद मंदिर का प्रचार प्रसार तेजी से बड़ा और मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. बाबा के चमत्कारों की कहानी सुनकर अब देश दुनिया से लोग लगातार तेजी से बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं.

पढे़ं- बाबा नीब करौरी कैंची धाम के स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, कई किमी लंबी लाइन - Nainital Kainchi Dham Mela

नैनीताल: कैंची धाम में भक्तों का स्थापना दिवस के मौके पर जमावड़ा लगा रहा. कैंची धाम का स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर करीब ढाई लाख से अधिक भक्तों ने बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. बीते सालों की अपेक्षा कैंची धाम आने वाले भक्तों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. पुलिस प्रशासन की बेहतर यातायात व्यवस्था के चलते कैंची धाम आने वाले भक्त बेहद खुश नजर आए.

देर रात तक कैंची धाम आने वाले भक्तों का सिलसिला जारी रहा. मंदिर में मुख्य आरती के बाद भी भक्त बाबा के दरबार में जाकर माथा टेकते नजर आए. कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था को देखकर धाम पहुंचे भक्त बेहद खुश नजर आए. सभी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की. कैंची धाम मंदिर के वरिष्ठ प्रशासक प्रदीप शाह ने बताया इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल धाम में करीब 1,60,000 भक्तों ने दर्शन किया था, इस बार 2,50,000 से अधिक भक्तों ने देर शाम तक कैंची धाम के दर्शन किये.

बताते चले कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति इतनी फैली कि बॉलीवुड एक्टर्स, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, नेता अभिनेता से लेकर चर्चित लोग लगातार बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद मंदिर का प्रचार प्रसार तेजी से बड़ा और मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. बाबा के चमत्कारों की कहानी सुनकर अब देश दुनिया से लोग लगातार तेजी से बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं.

पढे़ं- बाबा नीब करौरी कैंची धाम के स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, कई किमी लंबी लाइन - Nainital Kainchi Dham Mela

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.