ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया, SC कॉलेजियम ने की हिमाचल HC का अगला CJ बनाने की सिफारिश - NEW CJ OF HIMACHAL HIGH COURT

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

New CJ of Himachal High Court: अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया होंगे. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को वर्ष 2011 में 30 सितंबर को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 24 जनवरी, 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने थे.

न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के नए सीजे
न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के नए सीजे (फाइल फोटो)

शिमला: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. इससे पूर्व न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल हाईकोर्ट का सीजे नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी. इस सिफारिश को अब निरस्त किया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के नाम की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है.

न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था. 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) में स्नातक करने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से लॉ किया. 1989 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के पिता न्यायमूर्ति सुरजीत सिंह संधावालिया 1978 से 1983 तक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे, और 1983 से 1987 तक पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को वर्ष 2011 में 30 सितंबर को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 24 जनवरी, 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने.

अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया विभागीय पदोन्नति और भर्ती समिति, मध्यस्थता और सुलह समिति, भर्ती और पदोन्नति समिति (वरिष्ठ न्यायिक सेवा), भर्ती और पदोन्नति समिति (अधीनस्थ न्यायिक सेवा), माननीय सतर्कता और अनुशासन समिति, जैसी कई समितियों के अध्यक्ष रहे हैं. साथ पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने लॉन टेनिस में अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था.

बता दें कि इस समय हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव हैं. न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण हुआ है. उनके स्थान पर नया सीजे नियुक्त होना है. इसके लिए पहले न्यायमूर्ति राजीव शकधर के नाम की सिफारिश हुई थी. न्यायमूर्ति राजीव शकधर इसी साल 18 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट से सेवानिवृत हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इसी साल 11 जुलाई को राजीव शकधर के नाम की सिफारिश हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे के तौर पर की थी. उस सिफारिश को अब निरस्त किया गया है. अब नई सिफारिश के अनुसार न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को नियुक्त करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: अब न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे, न्यायमूर्ति राजीव शकधर की सिफारिश निरस्त

ये भी पढ़े: गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर खर्च हुए ₹7500, कंज्यूमर कोर्ट में गया मामला, बीमा कंपनी को चुकाने पड़े 1.03 लाख रुपए

शिमला: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. इससे पूर्व न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल हाईकोर्ट का सीजे नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी. इस सिफारिश को अब निरस्त किया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के नाम की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है.

न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था. 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) में स्नातक करने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से लॉ किया. 1989 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया के पिता न्यायमूर्ति सुरजीत सिंह संधावालिया 1978 से 1983 तक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे, और 1983 से 1987 तक पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को वर्ष 2011 में 30 सितंबर को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. 24 जनवरी, 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने.

अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया विभागीय पदोन्नति और भर्ती समिति, मध्यस्थता और सुलह समिति, भर्ती और पदोन्नति समिति (वरिष्ठ न्यायिक सेवा), भर्ती और पदोन्नति समिति (अधीनस्थ न्यायिक सेवा), माननीय सतर्कता और अनुशासन समिति, जैसी कई समितियों के अध्यक्ष रहे हैं. साथ पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने लॉन टेनिस में अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था.

बता दें कि इस समय हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव हैं. न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण हुआ है. उनके स्थान पर नया सीजे नियुक्त होना है. इसके लिए पहले न्यायमूर्ति राजीव शकधर के नाम की सिफारिश हुई थी. न्यायमूर्ति राजीव शकधर इसी साल 18 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट से सेवानिवृत हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इसी साल 11 जुलाई को राजीव शकधर के नाम की सिफारिश हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे के तौर पर की थी. उस सिफारिश को अब निरस्त किया गया है. अब नई सिफारिश के अनुसार न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को नियुक्त करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: अब न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे, न्यायमूर्ति राजीव शकधर की सिफारिश निरस्त

ये भी पढ़े: गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर खर्च हुए ₹7500, कंज्यूमर कोर्ट में गया मामला, बीमा कंपनी को चुकाने पड़े 1.03 लाख रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.