रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2024 पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. परीक्षा परिणामों का ऐलान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया. रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कहा गया है कि छात्र अपने रोल नंबर के हिसाब से दी गई वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को देख सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए नतीजे: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव के मुताबिक ''पुनर्गणना के कुल 1 हजार 84 आवेदन प्राप्त हुए. पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन मिले थे. हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2024 पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के लिए कुल 10 हजार 960 आवेदन मिले. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से जारी परिणाम में पुनर्गणना के 153 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है. पुनर्मूल्यांकन के 4 हजार 284 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ. कुल 4 हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है. पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की अपील: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से हर बार छात्रों से अपील की जाती है. अपील में ये कहा जाता है कि अगर वो अपने परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं तो पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों के आवेदन पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल एक तय शुल्क के साथ आवेदन करने वाले छात्रों की कॉपी की फिर से जांच की जाती है.