ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महिलाओं ने कहा- मोहल्ला क्लीनिक से मिल रही दवा, लेकिन शराब नीति से घर बर्बाद हुए - Delhi Womens react Kejriwal arrest - DELHI WOMENS REACT KEJRIWAL ARREST

Womens of Delhi react on Kejriwal arrest: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों से इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. आइए जानते हैं दिल्ली की महिलाओं का इस पर क्या कहना है. पढ़ें पूरी खबर..

arvind kejriwal
arvind kejriwal
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 7:44 PM IST

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महिलाओं की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को उनके आवास के गिरफ्तार किया गया था. अब वह 28 मार्च तक वो ईडी की रिमांड में हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में सियासी घमासान रोज नए मोड़ ले रहा है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रोज नए तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. उधर सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे.

बुधवार को दूसरी बार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे कि आखिर क्या है शराब घोटाला और उससे जुड़े पैसे कहां है? वहीं, स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को विधानसभा का सत्र भी बुलाया गया था. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वे जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बाबत 'ईटीवी भारत' ने मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में महिलाओं से बातचीत कर जायजा लिया.

CM को जेल नहीं भेजना चाहिए था: त्रिलोकपुरी की रहने वाली महिला सत्यवती ने बताया कि जब से दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है, वे वहीं से इलाज करवा रही हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से किसी भी तरह के टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक में नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल नहीं भेजना चाहिए था, क्योंकि दिल्ली के लोगों को सीएम ने मुफ्त बिजली, पानी फ्री बस सेवा आदि की सौगात दी.

शराब के चलते घर हुए बर्बाद: उनके अलावा शांति देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कई अच्छे काम किए. हाल ही में उन्होंने महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने की भी बात कही थी. लेकिन उनकी नई शराब नीति के चलते दिल्ली में एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त में दी गई, जो बहुत गलत साबित हुआ. इससे लोगों की आदत खराब हुई और घरों में आए दिन ही लड़ाइयां होने लगी. जो हफ्ते में एक बार शराब पीता था, जो पहले से अधिक शराब पीने लगा था.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें

सीएम कहते थे ये बात: उर्मिला नामक महिला ने कहा कि परिवार के सभी लोग नजदीकी मोहल्ला क्लीनिक से दवाई लेते हैं और वहां की दवाएं सूट भी करती हैं. साथ ही बिजली, पानी और बस सेवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है. अरविंद केजरीवाल को छोड़ देना चाहिए. उधर, संगीता देवी ने कहा कि पति के दिव्यांग होने के चलते वे काम नहीं करते और घर की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर है. वह खुश हैं कि उनके बच्चे दिल्ली के सरकार स्कूल में पढ़ते हैं, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा काफी सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद कहा कहते थे कि अगर वह भी कुछ गलत करते हैं, तो उनको भी जेल होनी चाहिए, लेकिन मैं प्रार्थना करूंगी की सीएम केजरीवाल को जल्द छोड़ दिया जाए.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, ईडी को नोटिस जारी

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महिलाओं की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को उनके आवास के गिरफ्तार किया गया था. अब वह 28 मार्च तक वो ईडी की रिमांड में हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में सियासी घमासान रोज नए मोड़ ले रहा है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रोज नए तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. उधर सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे.

बुधवार को दूसरी बार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे कि आखिर क्या है शराब घोटाला और उससे जुड़े पैसे कहां है? वहीं, स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को विधानसभा का सत्र भी बुलाया गया था. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वे जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बाबत 'ईटीवी भारत' ने मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में महिलाओं से बातचीत कर जायजा लिया.

CM को जेल नहीं भेजना चाहिए था: त्रिलोकपुरी की रहने वाली महिला सत्यवती ने बताया कि जब से दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है, वे वहीं से इलाज करवा रही हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से किसी भी तरह के टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक में नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल नहीं भेजना चाहिए था, क्योंकि दिल्ली के लोगों को सीएम ने मुफ्त बिजली, पानी फ्री बस सेवा आदि की सौगात दी.

शराब के चलते घर हुए बर्बाद: उनके अलावा शांति देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कई अच्छे काम किए. हाल ही में उन्होंने महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने की भी बात कही थी. लेकिन उनकी नई शराब नीति के चलते दिल्ली में एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त में दी गई, जो बहुत गलत साबित हुआ. इससे लोगों की आदत खराब हुई और घरों में आए दिन ही लड़ाइयां होने लगी. जो हफ्ते में एक बार शराब पीता था, जो पहले से अधिक शराब पीने लगा था.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें

सीएम कहते थे ये बात: उर्मिला नामक महिला ने कहा कि परिवार के सभी लोग नजदीकी मोहल्ला क्लीनिक से दवाई लेते हैं और वहां की दवाएं सूट भी करती हैं. साथ ही बिजली, पानी और बस सेवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है. अरविंद केजरीवाल को छोड़ देना चाहिए. उधर, संगीता देवी ने कहा कि पति के दिव्यांग होने के चलते वे काम नहीं करते और घर की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर है. वह खुश हैं कि उनके बच्चे दिल्ली के सरकार स्कूल में पढ़ते हैं, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा काफी सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद कहा कहते थे कि अगर वह भी कुछ गलत करते हैं, तो उनको भी जेल होनी चाहिए, लेकिन मैं प्रार्थना करूंगी की सीएम केजरीवाल को जल्द छोड़ दिया जाए.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, ईडी को नोटिस जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.