ETV Bharat / state

दुग्ध संघ अध्यक्ष रेप केस मामला: दुग्ध विकास मंत्री बोले- महिला अपराध पर सरकार गंभीर, नहीं देती आरोपियों को संरक्षण - BJP leader rape case

Milk Minister Saurabh Bahuguna नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर गंभीर आरोप लगने के बाद कांग्रेस सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. वहीं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार महिला अपराध पर सख्त हैं और सरकार द्वारा आरोपियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है

Dairy Development Minister Saurabh Bahuguna
दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:04 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा फरार चल रहा है. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. वहीं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि महिला अपराध को लेकर सरकार गंभीर है और महिला अपराध में शामिल किसी भी आरोपियों को सरकार द्वारा किसी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाता है. कहा कि मुकेश बोरा पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.

पुलिस की कई मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती भी बनी हुई है. पुलिस अब मुकेश बोरा को वांटेड घोषित करने जा रही है. हल्द्वानी पहुंचे दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा पहली बार मुकेश बोरा पर अपना बयान दिया है. दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहा है कि महिला अपराध को लेकर सरकार गंभीर है और महिला अपराध में शामिल किसी भी आरोपियों को सरकार द्वारा किसी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाता है.

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुकेश बोरा प्रकरण में रखी बात (Video- ETV Bharat)

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है सरकार ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की है और उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक पद से तुरंत हटाया गया. महिला द्वारा जैसे ही दुग्ध अध्यक्ष पर आरोप लगे उसके तत्काल बाद 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया. पॉक्सो के तहत कार्रवाई की गई है. मुकेश बोरा की घर की पुलिस कुर्की भी कर चुकी है. सरकार द्वारा मुकेश बोरा को किसी तरह का कोई संरक्षण नहीं है.

विपक्ष द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, पूरी तरह से निराधार हैं. मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है. गौरतलब है कि मंत्री सौरभ बहुगुणा महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव व छात्रा संघ समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान छात्राओं द्वारा मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा गया, जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि वह छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे और उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस: मुकेश बोरा को फिर लगा बड़ा झटका, HC ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा फरार चल रहा है. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. वहीं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि महिला अपराध को लेकर सरकार गंभीर है और महिला अपराध में शामिल किसी भी आरोपियों को सरकार द्वारा किसी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाता है. कहा कि मुकेश बोरा पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.

पुलिस की कई मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती भी बनी हुई है. पुलिस अब मुकेश बोरा को वांटेड घोषित करने जा रही है. हल्द्वानी पहुंचे दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा पहली बार मुकेश बोरा पर अपना बयान दिया है. दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहा है कि महिला अपराध को लेकर सरकार गंभीर है और महिला अपराध में शामिल किसी भी आरोपियों को सरकार द्वारा किसी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाता है.

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुकेश बोरा प्रकरण में रखी बात (Video- ETV Bharat)

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है सरकार ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की है और उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक पद से तुरंत हटाया गया. महिला द्वारा जैसे ही दुग्ध अध्यक्ष पर आरोप लगे उसके तत्काल बाद 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया. पॉक्सो के तहत कार्रवाई की गई है. मुकेश बोरा की घर की पुलिस कुर्की भी कर चुकी है. सरकार द्वारा मुकेश बोरा को किसी तरह का कोई संरक्षण नहीं है.

विपक्ष द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, पूरी तरह से निराधार हैं. मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है. गौरतलब है कि मंत्री सौरभ बहुगुणा महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव व छात्रा संघ समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान छात्राओं द्वारा मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा गया, जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि वह छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे और उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस: मुकेश बोरा को फिर लगा बड़ा झटका, HC ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.