ETV Bharat / state

RCP सिंह या प्रशांत किशोर कौन नीतीश को ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे? विस्तार में समझिए

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बिसात बिछ रही है. ऐसे में कौन किसको कितना नुकसान पहुंचाएगा इसपर नजर रहेगी. पढ़ें

नीतीश कुमार आरसीपी सिंह.
नीतीश कुमार आरसीपी सिंह. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 6:16 AM IST

पटना : ''आरसीपी सिंह को तो पहले ही पार्टी बना लेनी चाहिए थी. जदयू को तो उन्होंने 117 से 45 पर पहुंचा दिया था. मैदान में आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा.'' यह कहना है नालंदा से आने वाले जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार का. आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं.

''अब तो हम लोग राजनीति में अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत उतार-चढ़ाव देखा है. नीतीश कुमार के कारण ही बिहार और देश के लोग उन्हें (आरसीपी सिंह) जानते भी हैं. जब संगठन का विस्तार करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कितने बड़े संगठन कर्ता हैं. बीजेपी भी उन्हें समझ चुकी थी. कुछ नहीं है इनके पास, जीरो डायल हैं.''- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

देखें यह रिपोर्ट. (ETV Bharat)

'बिहार की जनता को नीतीश पर विश्वास' : इधर नीतीश कुमार के नजदीकी जदयू एमएलसी संजय गांधी का साफ कहना है कि कोई खतरा नहीं है, प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार ने दोनों को पार्टी में काम करने का मौका दिया था, विश्वास जताया था. उनकी पार्टी बनाने से नीतीश कुमार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास करती है.

PK और RCP ने बढ़ाई परेशानी : दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दनादन पार्टियां लॉंच हो रही है. पार्टी लॉंच कौन कर रहे हैं, तो कभी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी माने जाने वाले प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह जैसे लोग. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं तो आरसीपी सिंह संगठन के रणनीतिकार रहे हैं.

a
a (a)

किसका 'तीर' घातक होगा? : आरसीपी और पीके, नीतीश कुमार के एक समय खास माने जाते थे. नीतीश ने दोनों को पार्टी में दो नंबर की कुर्सी दी थी. आज दोनों के निशाने पर नीतीश कुमार हैं. चर्चा है कि नीतीश कुमार को दोनों से 2025 में नुकसान होगा. अब कौन ज्यादा नुकसान करेगा इस पर कयासबाजी चल रही है. विशेषज्ञ भी मानते हैं कि नीतीश कुमार को इस बार दोनों से नुकसान होगा. आरसीपी सिंह से ज्यादा नुकसान हो सकता है.

''प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाएंगे, यह तो तय है. लेकिन प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से ज्यादा आरजेडी को नुकसान पहुंचाएंगे. वहीं आरसीपी सिंह केवल जदयू और नीतीश कुमार को ही डैमेज करेंगे. इसलिए नीतीश कुमार के लिए सबसे ज्यादा खतरा आरसीपी सिंह से ही है.''- भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

'चिराग की चाल को कैसे भूल सकते हैं?' : राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि 2020 विधानसभा का चुनाव कोई नहीं भूला होगा. जब नीतीश कुमार के कारण एनडीए से तालमेल नहीं होने पर चिराग पासवान ने जदयू के सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. इसके कारण ही नीतीश कुमार 43 सीटों पर सिमट गए और पहली बार बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू हो गई.

''आरसीपी सिंह इसलिए नुकसान ज्यादा पहुंचाएंगे क्योंकि नालंदा से आते हैं. नीतीश कुमार जिस कुर्मी जाति से हैं उसी जाति से आरसीपी सिंह भी है. जदयू में एक दशक से अधिक समय तक संगठन का कामकाज देखते रहे हैं. इसलिए जदयू के बारे में उन्हें सब कुछ पता है. जदयू में उनके कई समर्थक भी हैं.''- भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

'कभी नंबर दो रहे ने बढ़ा दी परेशानी!' : बता दें कि, प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ काम किये हैं. अब नई पार्टी बनाकर दोनों ने साफ कह दिया है कि 2025 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे. इस बीच आइये आपको प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के सफर के बारे में बताते हैं.

आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह (ETV Bharat)

आरसीपी सिंह का सफर : आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आते हैं और नीतीश कुमार के कुर्मी जाति से हैं. आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. आरसीपी सिंह की नीतीश कुमार से पहली मुलाकात 1996 में हुई थी. उस समय आरसीपी सिंह तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव हुआ करते थे.

धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां : नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की मुलाकात बेनी प्रसाद वर्मा ने ही करवाई थी और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. जब केंद्र में रेल मंत्री बने तो आरसीपी सिंह उनके विशेष सचिव बन गए. 2005 में नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आरसीपी सिंह को अपना प्रधान सचिव बनाया.

सांसद से बने JDU अध्यक्ष : आरसीपी सिंह ने 2010 में आईएएस की नौकरी से VRS ले लिया, राजनीति में प्रवेश किया और जदयू में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा. आरसीपी सिंह 2010 से 2022 तक जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद रहे. 2020 में नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया.

केंद्रीय मंत्री बनने की जिद से बढ़ी दूरी : नरेंद्र मोदी सरकार में 2021 में केंद्रीय मंत्री बनने की जिद के कारण उनकी और नीतीश कुमार के बीच केमिस्ट्री बिगड़ गई थी. फिर 2022 में आरसीपी को पार्टी छोड़ना पड़ा. जदयू छोड़ने के कई महीने बाद मई 2023 में आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गये. हालांकि कोई पद नहीं मिलने से वह बीजेपी को भी टाटा-बाई-बाई कर गए.

पार्टी बनाकर नई डगर पर RCP : पटना में आगे की राजनीति के लिए आरसीपी सिंह ने दो फ्लैट लिया है. 31 अक्टूबर को आप सब की आवाज (ASA) के नाम से पार्टी लॉन्च की है. साथ ही यह भी कहा है कि 140 सदस्य हैं, जो चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

प्रशांत किशोर का राजनीतिक सफरनामा : प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में पहले 2011 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए गुजरात में, 2014 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिये लोकसभा चुनाव में काम किया. फिर उसके बाद बिहार में 2015 में नीतीश कुमार और जदयू के लिए काम किया.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

केजरीवाल-जगन मोहन-स्टालिन से लेकर ममता तक के लिए काम किया : प्रशांत किशोर 2017 में कांग्रेस, 2020 में अरविंद केजरीवाल के आप, 2019 में जगन मोहन रेड्डी के वाईएसआरसीपी, 2021 में एमके स्टालिन के डीएमके और 2021 में ही ममता के टीएमसी के लिए भी काम किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को छोड़ दें तो सभी चुनाव में प्रशांत किशोर को सफलता मिली है. रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं.

सभी 243 पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे PK : 2022 से बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं. 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज नई पार्टी लॉन्च कर दी है. 2025 में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे. उससे पहले विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव में भी अपनी पार्टी की किस्मत आजमा रहे हैं.

पीके और आरसीपी दोनों बिहार से हैं : प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह दोनों बिहार से हैं. जहां आरसीपी सिंह आईएएस अधिकारी रहे हैं, तो वहीं प्रशांत किशोर राजनीति में आने से पहले संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्त पोषित सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काम किया है. लेकिन अपनी चुनावी रणनीति का पूरे देश में लोहा मनवा चुके हैं. अब दोनों के निशाने पर नीतीश कुमार हैं.

कोई बोल रहा, कोई खामोश : प्रशांत किशोर लगातार कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार की यह आखिरी पारी है. भले ही आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ अभी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. इसलिए यह तय माना जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की बड़ी चुनौती बनने वाले हैं.

RJD बता रहा BJP की B टीम : बिहार की प्रमुख विपक्षी दल राजद के तरफ से तो लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह दोनों को भाजपा ने ही मैदान में उतारा है, जिससे नीतीश कुमार और जदयू का सफाया किया जा सके. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से नीतीश के लिए कौन अधिक घातक होंगे?

ये भी पढ़ें :-

आरसीपी सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, 'आप सबकी आवाज' से बदलेंगे बिहार की कल्पना

'तो समझिये मुर्दा है..' RCP सिंह के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले पोस्टर पर JDU सांसद का तीखा हमला

प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह, शिक्षा पर फोकस के बीच नई सियासी पहचान

जनसुराज प्रत्याशी के फर्जी डॉक्टर होने के आरोप पर प्रशांत किशोर ने विपक्ष को घेरा, सरकार को किया चैलेंज

पटना : ''आरसीपी सिंह को तो पहले ही पार्टी बना लेनी चाहिए थी. जदयू को तो उन्होंने 117 से 45 पर पहुंचा दिया था. मैदान में आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा.'' यह कहना है नालंदा से आने वाले जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार का. आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं.

''अब तो हम लोग राजनीति में अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत उतार-चढ़ाव देखा है. नीतीश कुमार के कारण ही बिहार और देश के लोग उन्हें (आरसीपी सिंह) जानते भी हैं. जब संगठन का विस्तार करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कितने बड़े संगठन कर्ता हैं. बीजेपी भी उन्हें समझ चुकी थी. कुछ नहीं है इनके पास, जीरो डायल हैं.''- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

देखें यह रिपोर्ट. (ETV Bharat)

'बिहार की जनता को नीतीश पर विश्वास' : इधर नीतीश कुमार के नजदीकी जदयू एमएलसी संजय गांधी का साफ कहना है कि कोई खतरा नहीं है, प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार ने दोनों को पार्टी में काम करने का मौका दिया था, विश्वास जताया था. उनकी पार्टी बनाने से नीतीश कुमार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास करती है.

PK और RCP ने बढ़ाई परेशानी : दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दनादन पार्टियां लॉंच हो रही है. पार्टी लॉंच कौन कर रहे हैं, तो कभी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी माने जाने वाले प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह जैसे लोग. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं तो आरसीपी सिंह संगठन के रणनीतिकार रहे हैं.

a
a (a)

किसका 'तीर' घातक होगा? : आरसीपी और पीके, नीतीश कुमार के एक समय खास माने जाते थे. नीतीश ने दोनों को पार्टी में दो नंबर की कुर्सी दी थी. आज दोनों के निशाने पर नीतीश कुमार हैं. चर्चा है कि नीतीश कुमार को दोनों से 2025 में नुकसान होगा. अब कौन ज्यादा नुकसान करेगा इस पर कयासबाजी चल रही है. विशेषज्ञ भी मानते हैं कि नीतीश कुमार को इस बार दोनों से नुकसान होगा. आरसीपी सिंह से ज्यादा नुकसान हो सकता है.

''प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाएंगे, यह तो तय है. लेकिन प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से ज्यादा आरजेडी को नुकसान पहुंचाएंगे. वहीं आरसीपी सिंह केवल जदयू और नीतीश कुमार को ही डैमेज करेंगे. इसलिए नीतीश कुमार के लिए सबसे ज्यादा खतरा आरसीपी सिंह से ही है.''- भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

'चिराग की चाल को कैसे भूल सकते हैं?' : राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि 2020 विधानसभा का चुनाव कोई नहीं भूला होगा. जब नीतीश कुमार के कारण एनडीए से तालमेल नहीं होने पर चिराग पासवान ने जदयू के सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. इसके कारण ही नीतीश कुमार 43 सीटों पर सिमट गए और पहली बार बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू हो गई.

''आरसीपी सिंह इसलिए नुकसान ज्यादा पहुंचाएंगे क्योंकि नालंदा से आते हैं. नीतीश कुमार जिस कुर्मी जाति से हैं उसी जाति से आरसीपी सिंह भी है. जदयू में एक दशक से अधिक समय तक संगठन का कामकाज देखते रहे हैं. इसलिए जदयू के बारे में उन्हें सब कुछ पता है. जदयू में उनके कई समर्थक भी हैं.''- भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

'कभी नंबर दो रहे ने बढ़ा दी परेशानी!' : बता दें कि, प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ काम किये हैं. अब नई पार्टी बनाकर दोनों ने साफ कह दिया है कि 2025 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे. इस बीच आइये आपको प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के सफर के बारे में बताते हैं.

आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह (ETV Bharat)

आरसीपी सिंह का सफर : आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आते हैं और नीतीश कुमार के कुर्मी जाति से हैं. आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. आरसीपी सिंह की नीतीश कुमार से पहली मुलाकात 1996 में हुई थी. उस समय आरसीपी सिंह तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव हुआ करते थे.

धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां : नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की मुलाकात बेनी प्रसाद वर्मा ने ही करवाई थी और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. जब केंद्र में रेल मंत्री बने तो आरसीपी सिंह उनके विशेष सचिव बन गए. 2005 में नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आरसीपी सिंह को अपना प्रधान सचिव बनाया.

सांसद से बने JDU अध्यक्ष : आरसीपी सिंह ने 2010 में आईएएस की नौकरी से VRS ले लिया, राजनीति में प्रवेश किया और जदयू में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा. आरसीपी सिंह 2010 से 2022 तक जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद रहे. 2020 में नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया.

केंद्रीय मंत्री बनने की जिद से बढ़ी दूरी : नरेंद्र मोदी सरकार में 2021 में केंद्रीय मंत्री बनने की जिद के कारण उनकी और नीतीश कुमार के बीच केमिस्ट्री बिगड़ गई थी. फिर 2022 में आरसीपी को पार्टी छोड़ना पड़ा. जदयू छोड़ने के कई महीने बाद मई 2023 में आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गये. हालांकि कोई पद नहीं मिलने से वह बीजेपी को भी टाटा-बाई-बाई कर गए.

पार्टी बनाकर नई डगर पर RCP : पटना में आगे की राजनीति के लिए आरसीपी सिंह ने दो फ्लैट लिया है. 31 अक्टूबर को आप सब की आवाज (ASA) के नाम से पार्टी लॉन्च की है. साथ ही यह भी कहा है कि 140 सदस्य हैं, जो चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

प्रशांत किशोर का राजनीतिक सफरनामा : प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में पहले 2011 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए गुजरात में, 2014 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिये लोकसभा चुनाव में काम किया. फिर उसके बाद बिहार में 2015 में नीतीश कुमार और जदयू के लिए काम किया.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

केजरीवाल-जगन मोहन-स्टालिन से लेकर ममता तक के लिए काम किया : प्रशांत किशोर 2017 में कांग्रेस, 2020 में अरविंद केजरीवाल के आप, 2019 में जगन मोहन रेड्डी के वाईएसआरसीपी, 2021 में एमके स्टालिन के डीएमके और 2021 में ही ममता के टीएमसी के लिए भी काम किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को छोड़ दें तो सभी चुनाव में प्रशांत किशोर को सफलता मिली है. रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं.

सभी 243 पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे PK : 2022 से बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं. 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज नई पार्टी लॉन्च कर दी है. 2025 में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे. उससे पहले विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव में भी अपनी पार्टी की किस्मत आजमा रहे हैं.

पीके और आरसीपी दोनों बिहार से हैं : प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह दोनों बिहार से हैं. जहां आरसीपी सिंह आईएएस अधिकारी रहे हैं, तो वहीं प्रशांत किशोर राजनीति में आने से पहले संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्त पोषित सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काम किया है. लेकिन अपनी चुनावी रणनीति का पूरे देश में लोहा मनवा चुके हैं. अब दोनों के निशाने पर नीतीश कुमार हैं.

कोई बोल रहा, कोई खामोश : प्रशांत किशोर लगातार कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार की यह आखिरी पारी है. भले ही आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ अभी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. इसलिए यह तय माना जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की बड़ी चुनौती बनने वाले हैं.

RJD बता रहा BJP की B टीम : बिहार की प्रमुख विपक्षी दल राजद के तरफ से तो लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह दोनों को भाजपा ने ही मैदान में उतारा है, जिससे नीतीश कुमार और जदयू का सफाया किया जा सके. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से नीतीश के लिए कौन अधिक घातक होंगे?

ये भी पढ़ें :-

आरसीपी सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, 'आप सबकी आवाज' से बदलेंगे बिहार की कल्पना

'तो समझिये मुर्दा है..' RCP सिंह के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले पोस्टर पर JDU सांसद का तीखा हमला

प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह, शिक्षा पर फोकस के बीच नई सियासी पहचान

जनसुराज प्रत्याशी के फर्जी डॉक्टर होने के आरोप पर प्रशांत किशोर ने विपक्ष को घेरा, सरकार को किया चैलेंज

Last Updated : Nov 2, 2024, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.