जयपुर. राजधानी जयपुर में हो रहे आईपीएल मैच के लिए टिकट की मारामारी लगातार जारी है. 6 अप्रैल को राजस्थान और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले का क्रेज क्रिकेट प्रमियों में देखने को मिल रहा है. वहीं, सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर लगाए गए टिकट विंडों पर सस्ते टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल के टिकट के लिए युवाओं ने स्टेडियम के बाहर ही सोने के लिए गद्दे लगा लिए, ताकि सुबह टिकट काउंटर खुलते ही टिकट मिल सके. हालांकि, इसके बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहे. इसके चलते युवाओं में रोष है. दरअसल, पिछले आईपीएल मुकाबले में भी टिकट उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई थी.
सिर्फ 30 टिकट बेचे जा रहे : युवाओं को क्रिकेट मैच दिखाने के मकसद से राजस्थान रॉयल्स प्रशासन ने 500 रुपए में स्टूडेंट्स को टिकट देने की बात कही थी, लेकिन आरोप है कि टिकट विंडो से ये 500 रुपए वाले टिकट गायब हो चुके हैं. टिकट विंडों पर 500 रुपए वाले सिर्फ 30 टिकट ही बेचे जा रहे हैं. यहां तक कि खेल प्रेमी कई बार आरोप भी लगा चुके हैं कि टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. इसके चलते टिकट विंडों से सस्ती टिकट गायब हो चुकी है. ऑनलाइन भी टिकट उपलब्ध नहीं है.
कोहली का क्रेज : 6 अप्रैल हो जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर के खेल प्रेमिंयों में विराट कोहली का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी कारण टिकट की भारी डिमांड देखने को मिल रही है, जिसके चलते टिकटों की कालाबाजारी का अंदेशा भी जताया जा रहा है. टिकट खरीदने आए एक खेल प्रेमी का कहना है कि पिछले तीन दिन से टिकट की लाइन में लग रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल रहा. इसके बाद रात को हमने गद्दे लगा लिए, लेकिन जब सुबह आठ बजे टिकट विंडो खुलती है तो सिर्फ 15 से 20 टिकट बेचे जा रहे हैं और काउंटर बंद कर दिया जाता है.