ETV Bharat / state

27 अगस्त को हो सकती है आरसीए चुनाव की घोषणा, सितंबर में खत्म हो रहा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल - RCA Election

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 5:35 PM IST

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक 27 अगस्त को प्रस्तावित है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में RCA के चुनाव की घोषणी हो सकती है, क्योंकि बैठक के एजेंडे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को भी शामिल किया गया है.

आरसीए चुनाव की घोषणा
27 अगस्त को हो सकती है चुनाव की घोषणा (ETV Bharat File Photo)

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा 27 अगस्त को हो सकती है. 27 अगस्त को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक है. बैठक के एजेंडे मे RCA के चुनाव को भी शामिल किया गया है. एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह का कहना है कि कमेटी की बैठक 27 अगस्त को आरसीए एकेडमी पर आयोजित की जाएगी. बैठक में इस बार चुनाव से जुड़ा एजेंडा भी शामिल किया गया है. इसके अलावा आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसमें अंडर-16 और कोल्विन शील्ड शामिल है. सितंबर में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. ऐसे में बैठक में चुनाव की तारीख तय हो सकती है. करीब दो माह पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल भी 3 महीने बढ़ाया गया था.

क्रिकेट के लिए जुटाया फंड : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एडहॉक कमेटी बनने के बाद कमेटी के सामने क्रिकेट को चलाने के लिए फंड की सबसे बड़ी समस्या थी. इसके बाद कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह बीसीसीआई के सचिव जयशाह से भी मिले थे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के लिए फंड मांगा था. इसके बाद तकरीबन 5 करोड़ का फंड RCA को बीसीसीआई द्वारा जारी किया गया था. कमेटी ने राजस्थान में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी करवाया. कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह का कहना है कि अंडर-16 और कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आरसीए में फंड का संकट, बड़े टूर्नामेंट्स अटके, एडहॉक कमेटी बोली-चुनाव नहीं पहले टूर्नामेंट्स करेंगे शुरू - Funds crisis in RCA

चुनाव हुए तो कई दिग्गज दावेदार : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख तय होती है तो कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो एसोसिएशन के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इनमें सबसे पहले नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर शामिल हैं. धनंजय मौजूदा एडहॉक कमेटी के सदस्य भी हैं. इसके साथ ही चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह भी इस दौड़ में शामिल हैं. पराक्रम सिंह मौजूदा समय में चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन में पदाधिकारी भी हैं.

इसके अलावा मोती डूंगरी मंदिर के महंत के पुत्र अभिषेक शर्मा भी डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ से कोषाध्यक्ष हैं, जबकि डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ और सचिव सुनील जैन भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रामपाल शर्मा भी इस दौड़ में शामिल हैं, जबकि भादरा से भाजपा विधायक संजीव बेनीवाल के बेटे अर्जुन बेनीवाल भी हाल ही में हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ से निर्विरोध सचिव चुने गए हैं. भाजपा सरकार में मंत्री मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर भी बारां क्रिकेट एसोसिएशन से निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए थे.

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा 27 अगस्त को हो सकती है. 27 अगस्त को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक है. बैठक के एजेंडे मे RCA के चुनाव को भी शामिल किया गया है. एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह का कहना है कि कमेटी की बैठक 27 अगस्त को आरसीए एकेडमी पर आयोजित की जाएगी. बैठक में इस बार चुनाव से जुड़ा एजेंडा भी शामिल किया गया है. इसके अलावा आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसमें अंडर-16 और कोल्विन शील्ड शामिल है. सितंबर में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. ऐसे में बैठक में चुनाव की तारीख तय हो सकती है. करीब दो माह पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल भी 3 महीने बढ़ाया गया था.

क्रिकेट के लिए जुटाया फंड : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एडहॉक कमेटी बनने के बाद कमेटी के सामने क्रिकेट को चलाने के लिए फंड की सबसे बड़ी समस्या थी. इसके बाद कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह बीसीसीआई के सचिव जयशाह से भी मिले थे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के लिए फंड मांगा था. इसके बाद तकरीबन 5 करोड़ का फंड RCA को बीसीसीआई द्वारा जारी किया गया था. कमेटी ने राजस्थान में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी करवाया. कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह का कहना है कि अंडर-16 और कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आरसीए में फंड का संकट, बड़े टूर्नामेंट्स अटके, एडहॉक कमेटी बोली-चुनाव नहीं पहले टूर्नामेंट्स करेंगे शुरू - Funds crisis in RCA

चुनाव हुए तो कई दिग्गज दावेदार : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख तय होती है तो कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो एसोसिएशन के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इनमें सबसे पहले नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर शामिल हैं. धनंजय मौजूदा एडहॉक कमेटी के सदस्य भी हैं. इसके साथ ही चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह भी इस दौड़ में शामिल हैं. पराक्रम सिंह मौजूदा समय में चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन में पदाधिकारी भी हैं.

इसके अलावा मोती डूंगरी मंदिर के महंत के पुत्र अभिषेक शर्मा भी डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ से कोषाध्यक्ष हैं, जबकि डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ और सचिव सुनील जैन भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रामपाल शर्मा भी इस दौड़ में शामिल हैं, जबकि भादरा से भाजपा विधायक संजीव बेनीवाल के बेटे अर्जुन बेनीवाल भी हाल ही में हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ से निर्विरोध सचिव चुने गए हैं. भाजपा सरकार में मंत्री मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर भी बारां क्रिकेट एसोसिएशन से निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.