मंडी: सरकाघाट उपमंडल के डबरोग गांव की आरसी शर्मा का चयन सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. आरसी अब मिलिट्री अस्पताल अहमदाबाद गुजरात में लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं देंगी.
आरसी ने प्रारंभिक शिक्षा प्लस हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकाघाट और स्नातक स्तर की पढ़ाई वीवीएम नर्सिंग कॉलेज नूरपुर और स्नातकोत्तर की पढ़ाई एसजीआरडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग होशियारपुर से हासिल की
आरसी ने एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने होशियारपुर से एमएससी साईकेट्रिक की पढ़ाई की. आरसी के पिता विजय कुमार सरकाघाट में पशुपालन विभाग में एएचए के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता ग्रहणी हैं. 27 अगस्त को आरसी का मिलट्री नर्सिंग सर्विस का रिजल्ट आया. वह 16 सितंबर को आर्मी को ज्वाइन करेंगी.
आरसी ने बताया कि इस सफलता को हासिल करने के लिए उन्हें कई मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करती रहीं जिसका फल उन्हें मिला है. अपनी इस सफलता का श्रेय आरसी शर्मा ने अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश को वीरों की भूमि कहा जाता है. सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना इस पहाड़ी राज्य के युवाओं का सपना होता है. हिमाचल के वीर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूती देने के लिए कभी पीछे नहीं हटे. वहीं, अब हिमाचल की बेटियां भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने में किसी से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: डिपुओं में कल से मिलेगा महंगा राशन, APL और BPL परिवारों की अब इतनी होगी जेब ढीली