बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस, आर्टस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया गया है. इसमें बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी ने 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है. परिणाम जारी होने के बाद से ही तरुणा चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने भी तरुणा के घर पहुंचकर, मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी. बता दें कि तरुणा चौधरी के पिता विष्णुराम चौधरी एडवोकेट हैं, जबकि माता कमला चौधरी अध्यापिका हैं.
बाड़मेर शहर की तरुणा चौधरी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस में अंग्रेजी विषय में एक नंबर को छोड़कर बाकी सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी ने 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल कर प्रदेश में बाड़मेर का मान बढ़ाया. रिजल्ट जारी होने के बाद तरुणा के घर में खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों ने तरुणा का मुंह मीठा कर सफलता की बधाई दी.
तरुणा ने बताया कि रिजल्ट देखकर एक बार तो यकीन नहीं हुआ. तरुणा ने बताया कि स्कूल टाइम के अलावा वह 6 घंटे पढ़ाई करती थी. अंग्रेजी विषय में एक नंबर को छोड़कर बाकी सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं. परिवार के सभी सदस्य हमेशा मोटिवेट करते थे. तरुणा ने अन्य बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ें, क्योंकि करियर बनाने का यही समय है. आज भी बहुत सी लड़कियों को बाहर पढ़ने नहीं भेजा जाता है. ऐसे में उनके माता-पिता से कहना चाहती हूं कि अपनी बेटियों को आगे पढ़ने का मौका दें. वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने तरुणा चौधरी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.