ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मई के दूसरे पखवाड़े में, मूल्यांकन का काम 90 फीसदी पूरा - 10th and 12 board results 2024 - 10TH AND 12 BOARD RESULTS 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मई माह के दूसरे पखवाड़े तक जारी कर सकता है. बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का 90 फीसदी कार्य पूरा कर चुका है.

Board of Secondary Education
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 7:35 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम इस माह के दूसरे पखवाड़े से जारी हो सकते हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है. विगत वर्ष परीक्षा परिणाम की शुरुवात 18 मई से हुई थी. तब बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया था. वहीं इस बार भी विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम बोर्ड पहले जारी करेगा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम 20 मई तक जारी कर सकता है. इसके बाद कला संकाय और सेकंडरी परीक्षा का परिणाम जारी होगा. बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 19 लाख 39 हजार 345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी सेकंडरी और 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी सीनियर सेकंडरी एवं 3671 वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं 7063 परीक्षार्थी प्रवेशिका में शामिल हुए थे.

पढ़ें: आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, राजस्थान के होनहारों ने किया अच्छा प्रदर्शन - ICSE Board Result

राज्य भर में 6144 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इनकी उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 2 करोड़ 32 लाख 72 हजार 140 है. मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने राज्य भर के सभी 50 जिलों में विषय वार परीक्षकों को नियुक्त किया. इनमें से 25 जगह केंद्रीय कृत मूल्यांकन की भी व्यवस्था है. जहां शिक्षक इन्हीं केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं. साथ ही बोर्ड को ऑनलाइन मार्क्स भेज रहे हैं. जिन संकाय के परीक्षा परिणाम पहले आएंगे, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 90 फीसदी के लगभग पूरा हो चुका है. बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 18 मई तक विगत वर्ष में परीक्षा परिणाम की शुरुआत हुई थी. इस बार मई माह के दूसरे पखवाड़े में नतीजे जारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम इस माह के दूसरे पखवाड़े से जारी हो सकते हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है. विगत वर्ष परीक्षा परिणाम की शुरुवात 18 मई से हुई थी. तब बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया था. वहीं इस बार भी विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम बोर्ड पहले जारी करेगा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम 20 मई तक जारी कर सकता है. इसके बाद कला संकाय और सेकंडरी परीक्षा का परिणाम जारी होगा. बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 19 लाख 39 हजार 345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी सेकंडरी और 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी सीनियर सेकंडरी एवं 3671 वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं 7063 परीक्षार्थी प्रवेशिका में शामिल हुए थे.

पढ़ें: आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी, राजस्थान के होनहारों ने किया अच्छा प्रदर्शन - ICSE Board Result

राज्य भर में 6144 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इनकी उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 2 करोड़ 32 लाख 72 हजार 140 है. मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने राज्य भर के सभी 50 जिलों में विषय वार परीक्षकों को नियुक्त किया. इनमें से 25 जगह केंद्रीय कृत मूल्यांकन की भी व्यवस्था है. जहां शिक्षक इन्हीं केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं. साथ ही बोर्ड को ऑनलाइन मार्क्स भेज रहे हैं. जिन संकाय के परीक्षा परिणाम पहले आएंगे, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 90 फीसदी के लगभग पूरा हो चुका है. बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 18 मई तक विगत वर्ष में परीक्षा परिणाम की शुरुआत हुई थी. इस बार मई माह के दूसरे पखवाड़े में नतीजे जारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.