ETV Bharat / state

जेजेपी नेता की हत्या मामला: सीएम नायब सैनी से मिलेंगे रविंद्र सैनी के परिजन, हांसी बंद के तहत व्यापारियों का प्रदर्शन - JJP leader murder case - JJP LEADER MURDER CASE

JJP Leader Murder Case: जेजेपी नेता की हत्या मामले में व्यापारियों ने आज बंद का ऐलान किया है. इसके अलावा रविंद्र सैनी के परिजन चंडीगढ़ में आज सीएम नायब सैनी से मुलाकात करेंगे.

JJP Leader Murder Case
JJP Leader Murder Case (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 12, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 9:08 AM IST

हिसार: हांसी में हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता की हत्या मामले में व्यापारियों ने आज बंद का ऐलान किया है. सभी दुकानदार दुकानें बंद कर रोष जाहिर करेंगे. इसके अलावा रविंद्र सैनी के परिजनों के पास सीएम नायब सैनी का फोन आया है. सीएम ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि आज रविंद्र सैनी के परिजन सीएम मिलने के लिए चंडीगढ़ रवाना होंगे.

सीएम से मिलेंगे परिजन: बता दें कि परिजनों ने रविंद्र सैनी के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इसके अलावा परिजन एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसी मांग को लेकर परिजन आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे.

मार्केट बंद कर प्रदर्शन करेंगे व्यापारी: व्यापारियों ने भी आज हांसी मार्केट बंद का ऐलान किया है. हांसी के सभी व्यापारी आज मार्केट बंद कर रोष जाहिर करेंगे. व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर वीरवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो वो मार्केट बंद कर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पुलिस ने मामले में अभी तक एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासे: जेजेपी नेता को तीन नहीं बल्कि पांच गोलियां मारी गई थी. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ. शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड ने किया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक दो गोलियां जेजेपी नेता के शरीर से आर-पार हो गई. तीन गोलियां शरीर के अंदर मिली. पहली गोली कनपटी पर लगी, जो सिर के पार हो गई. दूसरी कंधे पर लगी. वो गोली भी आर-पार हो गई. दो गोली पीठ पर लगी, जो रीढ़ की हड्डी में फंस गई. एक गोली सामने से लगी, जो छाती में फंस गई. फिलहाल शव हांसी के सामान्य अस्पताल में रखा हुआ है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन: हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शिकायत में गया कि रविंद्र फोन पर बात करते समय शोरूम से निकला ही था कि कि बाइक सवार युवकों ने उन्हें गोलियां मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या करने आए शूटर पेशेवर थे. हांसी के एसपी मकसूद अहमद के अनुसार हत्या के मामले में चार टीमों का गठन कर दिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जेजेपी नेता के गनमैन को सस्पेंड कर दिया है.

गोली मारकर की गई थी रविंद्र की हत्या: रविंद्र सैनी की पत्नी अनीता सैनी आंगनवाडी वर्कर हैं. उनकी दो बेटी, एक बेटा है. सभी विवाहित हैं. पिता बिहारी लाल सब्जी मंडी में दुकान चलाते हैं. छोट भाई कृष्ण सैनी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. नौ साल पहले रविंद्र सैनी की दुकान में जाट आरक्षण के दौरान तोड़फोड़ की गई थी. जिससे शोरूम में काफी नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी, शोरूम मालिक हत्याकांड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Hisar Showroom Owner Murder Arrest

हिसार: हांसी में हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता की हत्या मामले में व्यापारियों ने आज बंद का ऐलान किया है. सभी दुकानदार दुकानें बंद कर रोष जाहिर करेंगे. इसके अलावा रविंद्र सैनी के परिजनों के पास सीएम नायब सैनी का फोन आया है. सीएम ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि आज रविंद्र सैनी के परिजन सीएम मिलने के लिए चंडीगढ़ रवाना होंगे.

सीएम से मिलेंगे परिजन: बता दें कि परिजनों ने रविंद्र सैनी के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इसके अलावा परिजन एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसी मांग को लेकर परिजन आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे.

मार्केट बंद कर प्रदर्शन करेंगे व्यापारी: व्यापारियों ने भी आज हांसी मार्केट बंद का ऐलान किया है. हांसी के सभी व्यापारी आज मार्केट बंद कर रोष जाहिर करेंगे. व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर वीरवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो वो मार्केट बंद कर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पुलिस ने मामले में अभी तक एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासे: जेजेपी नेता को तीन नहीं बल्कि पांच गोलियां मारी गई थी. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ. शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड ने किया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक दो गोलियां जेजेपी नेता के शरीर से आर-पार हो गई. तीन गोलियां शरीर के अंदर मिली. पहली गोली कनपटी पर लगी, जो सिर के पार हो गई. दूसरी कंधे पर लगी. वो गोली भी आर-पार हो गई. दो गोली पीठ पर लगी, जो रीढ़ की हड्डी में फंस गई. एक गोली सामने से लगी, जो छाती में फंस गई. फिलहाल शव हांसी के सामान्य अस्पताल में रखा हुआ है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन: हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शिकायत में गया कि रविंद्र फोन पर बात करते समय शोरूम से निकला ही था कि कि बाइक सवार युवकों ने उन्हें गोलियां मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या करने आए शूटर पेशेवर थे. हांसी के एसपी मकसूद अहमद के अनुसार हत्या के मामले में चार टीमों का गठन कर दिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जेजेपी नेता के गनमैन को सस्पेंड कर दिया है.

गोली मारकर की गई थी रविंद्र की हत्या: रविंद्र सैनी की पत्नी अनीता सैनी आंगनवाडी वर्कर हैं. उनकी दो बेटी, एक बेटा है. सभी विवाहित हैं. पिता बिहारी लाल सब्जी मंडी में दुकान चलाते हैं. छोट भाई कृष्ण सैनी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. नौ साल पहले रविंद्र सैनी की दुकान में जाट आरक्षण के दौरान तोड़फोड़ की गई थी. जिससे शोरूम में काफी नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी, शोरूम मालिक हत्याकांड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Hisar Showroom Owner Murder Arrest

Last Updated : Jul 12, 2024, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.