नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रावेंद्र सिंह उर्फ रवि काना और उसकी सेक्रेटरी काजल झा को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. दोनों थाना बीटा दो से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे और उनपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अब पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना, उसकी पत्नी व सेक्रेटरी सहित गिरोह के 16 लोगों के खिलाफ थाना बीटा दो में 2 जनवरी 2024 को गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच थाना नॉलेज पार्क पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन इस दौरान गिरोह का सरगना रवि काना उसकी पत्नी मधु और सेक्रेटरी काजल झा विदेश भाग गए थे. बीते दिनों नॉलेज पार्क पुलिस ने रवि काना की पत्नी मधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन रवि काना और उसकी सेक्रेटरी काजल झा फरार होने के बाद बैंकॉक में रह रहे थे. इसके लिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
यह भी पढ़ें-कनाडा में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाली लेडी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 150 लोगों को बनाया शिकार
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रैप माफिया रवि काना और इसकी सेक्रेटरी काजल झा बैंकॉक में छिपे हुए थे. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उनके लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सीबीआई, इंटरपोल व अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए किया जा रहे प्रयासों के चलते थाईलैंड पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट डिपोर्ट किया गया, जहां से नॉलेज पार्क पुलिस व स्वाट टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस गिरोह की ढाई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क भी कर चुकी है. दोनों विजा एक्सटेंशन नहीं होने के चलते दोनों को थाईलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया और शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर डिपोर्ट कर दिया
यह भी पढ़ें-दिल्ली में युगांडा की महिला के साथ बदमाशों ने लूट के बाद किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार