नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है. तीसरे दिन सोमवार को भी कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र सड़कों पर बैठ न्याय की मांग के लिए आवाज उठाते रहे. सुबह उस इलाके में एमसीडी का बुलडोजर भी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई. इसके बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
थोड़ी देर बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी प्रदर्शन करने वाले छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे. RAU'S आईएएस कोचिंग सेंटर के बाहर जहां पर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उस हिस्से को बैरिकेड लगाकर घेर दिया गया था. जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना वहां पहुंचे, तो पहले उन्होंने कुछ छात्रों से मिलने की इच्छा जताई. पुलिस के अधिकारी छात्रों को बुलाकर उनके पास ले गए, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सबके साथ ही बात करेंगे.
LG ने हर संभव मांग पूरी करने का दिया भरोसाः इसके बाद उपराज्यपाल को प्रदर्शनकारी छात्रों के पास जाना पड़ा. उपराज्यपाल ने अपनी तरफ से हर संभव उनकी मांगें पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है, दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र उपराज्यपाल के इस आश्वासन पर शांत नहीं हुए. कुछ छात्रों ने LG मुर्दाबाद के नारे लगाए. LG वापस जाओ के नारे लगाने लगे.
![राजेंद्र नगर में सोमवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-07-2024/22075760-_-student--_info.jpg)
छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाईः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी 6 मांगों की एक लिस्ट बनाई है और हर छात्र इस मांगों को वहां पर दोहरा रहा है. तमाम मीडिया के जो लोग हैं उन्हें वे बता रहे हैं. अपनी मांगों को उन्होंने राष्ट्रपति को भी भेजा है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र सचिन शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि एक के बाद उनकी छह मांगे हैं, जो बहुत सरल है और उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांगः हादसे के लिए जो जिम्मेदार है उसके खिलाफ तथा एमसीडी में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अलग एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने डायरेक्टर लेवल तक के अधिकारियों के खिलाफ उचित धारा में कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही जिस तरह कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी और क्लासेज आदि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर चलाए जा रहे हैं, इसको स्थायी रूप से बंद करने की मांग की है. कोचिंग सेंटर में बिजली की वायरिंग, ड्रेनेज सिस्टम और सीसीटीवी की फुटेज चेक करने की मांग की. इसके अलावा मृतक को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.
#WATCH दिल्ली: ओल्ड राजिंदर नगर घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, " जब से ये घटना घटी है तब से मैं निगरानी कर रहा हूं जिन्होंने भी ये गलती कि है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी....ये घटना बहुत दुखद है जो नहीं होनी चाहिए थी...मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको हर… https://t.co/aEBJtsS0Og pic.twitter.com/auxoBXnuH2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह के हादसे न होः प्रदर्शनकारी छात्र अंकित कुमार सिंह ने बताया कि एमसीडी, पुलिस कोचिंग सेंटर समेत सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और वह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह के हादसा न हो. मेरे कोचिंग सेंटर में भी क्लासरूम बेसमेंट में ही है और उन्हें अब तक नहीं पता था कि यह नियमानुसार गलत है.
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " जब उपराज्यपाल वहां(ओल्ड राजिंद्र नगर) गए तो उनके खिलाफ नारेबाजी हुई... छात्रों ने उन्हें वहां पर नकार दिया। मुझे लगता है कि ऐसे संवेदनशील मामले में उन्हें(वी.के. सक्सेना) राजनीति करने वहां पर नहीं जाना चाहिए था। दिल्ली में… pic.twitter.com/zi9wrlPzRT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय जांच का दिया आदेशः इस मामले की उच्चस्तरीय जांच उपराज्यपाल ने करने के आदेश दे दिए हैं. मंगलवार को इसकी रिपोर्ट भी आ जाने का अनुमान है. प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात के दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि देश की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में सात अन्य नागरिकों की करंट लगने से मौत हुई है और उनके प्रति संवेदना जताते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि सबकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें : 4 लाख रुपये किराए पर दे रखा था बेसमेंट एरिया, कोचिंग हादसा मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार, जानें कौन हैं वो
ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसे में राज्यसभा में चर्चा, BJP ने घेरा तो AAP ने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं -
ये भी पढ़ें : संसद में गूंजा कोचिंग सेंटर हादसे का मुद्दा, बांसुरी बोलीं- दिल्ली सरकार की लापरवाही, अखिलेश ने पूछा- असली जिम्मेदार कौन? -