रतलाम। जिले के बीजेपी के पूर्व ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना उस समय बाल बाल बच गए, जब अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. घटना दिल्ली मुंबई 8-लेन (8-len) पर हुई जब मकवाना अपनी निजी गाड़ी से मेघनगर से रतलाम आ रहे थे. इसी दौरान रतलाम के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर धावा बोल दिया और जमकर पथराव किया. इस पत्थरबाजी में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए लेकिन पूर्व विधायक बाल बाल बच गए. BJP leader attacked in Ratlam.
पूर्व विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
हमले के बाद डरे सहमें नेताजी रतलाम के औद्योगिक थाने पहुंचे जहां उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. गौरतलब है की वाहनों पर पथराव का यह पहला मामला नहीं है. फोरलेन हो चाहे 8- लेन हो, दोनों ही बड़ी सड़कों पर बदमाशों का आतंक बरकरार है. बदमाश खुलेआम वाहनों पर पथराव कर दहशतगर्दी फैला रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ से यह बदमाश दूर हैं.
Also Read: |
इंदौर में निगम कर्मियों पर पथराव
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के खिरजा पार्क कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान आक्रोशित भीड़ द्वारा जेसीबी संचालक बादल यादव और निगम कर्मियों पर पथराव कर दिया गया. जिसमें जेसीबी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं जेसीबी में भी भारी नुकसान हुआ है. मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने असलम, सलीम, उमर सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पिछले ही दिनों महापौर ने सिरपुर तालाब सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया गया था और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. कार्रवाई के दौरान ही भीड़ में हमला कर दिया.