रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में कुछ देर के लिए खलल पड़ गया. जब दोपहर 2:00 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि, इस बारिश से आधे घंटे के लिए मतदान में व्यवधान जरूर पैदा हुआ लेकिन भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने के बाद अब मतदाता ज्यादा संख्या में वोटिंग करने पहुंचेंगे. संभव है कि बेमौसम हुई यह बारिश रतलाम जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा सकती है.
बारिश के चलते मतदान की रफ्तार हुई धीमी
रतलाम में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. दोपहर में अचानक तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि शुरू हो गई. यहां करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही, जिससे मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गई. कुछ मतदान केंद्रों पर बारिश के दौरान मतदाता नहीं पहुंच सके. ज्यादा समय तक बारिश होने से मतदान प्रतिशत घटने का कारण भी बन सकती थी. लेकिन बारिश का दौर थमने के बाद अब भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. वहीं, मौसम भी खुशनुमा बन गया है. गर्मी की वजह से घर से बाहर नहीं निकले मतदाता भी अब शाम होने तक मतदान करने पहुंचेंगे. जिससे जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
यहां पढ़ें... इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को दी नसीहत, नोटा को वोट दिलाने का आरोप |
जिले में 1 बजे तक 52.8 प्रतिशत हुआ मतदान
बहरहाल, बारिश से मतदान में कुछ समय के लिए व्यवधान जरूर पड़ा, लेकिन यह बदला हुआ मौसम मतदाताओं को घरों से बाहर निकलने में कारगर साबित हो सकता है. गौरतलब है कि दोपहर 1:00 तक रतलाम जिले में 52.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. समाचार लिखे जाने तक जिले में 62% से अधिक मतदान हो चुका है. जहां अंतिम 3 घंटे में अच्छे मतदान होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है.