ETV Bharat / state

गैंगमैन से TTE तक की भर्तियां, 2 लाख में बंट रही थी रेलवे की नौकरियां, फिर पुलिस धर दबोचा - Railway Job Scam - RAILWAY JOB SCAM

रतलाम के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को दो संदिग्ध एक होटल में रुके हुए मिले जिनके पास रेलवे में नियुक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की तो इनके द्वारा बताई गई जानकारी उनके आधार कार्ड से मैच नहीं हुई.

RAILWAY JOB SCAM RATLAM
2 लाख में रेलवे की नौकरी दिलाने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 11:19 AM IST

रतलाम : पुलिस ने दोनों संदिग्धों को जब थाने लेकर बारीकी से जांच और पूछताछ की तो आरोपियों के पास से रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र मिले. पता चला कि दोनों आरोपी बेरोजगार युवकों को 2 से 5 लख रुपए में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगते थे. इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गैंगमैन से लेकर टीटीई तक के फर्जी नियुक्ति पत्र

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया, '' आरोपियों में एक शहडोल और दूसरा पन्ना का रहने वाला है. दोनों ठगी का कार्य करते हैं. यह लोग रतलाम में भी बेरोजगार युवकों से ठगी करने की नीयत से पहुंचे थे. इन आरोपियों के पास से तलाशी में गैंगमैन से लेकर टिकट चेकर, टिकिट कलेक्टर तक के नियुक्त पत्र मिले हैं. नियुक्ति पत्र पर बाकायदा पश्चिम रेलवे की सील का इस्तेमाल भी किया गया है.''

Railway Job Scam
रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र (Etv Bharat)

ऐसे करते थे बेरोजगारों से ठगी

एडिशनल एसपी ने आगे बताया, '' दोनों आरोपी 2 लाख में रेलवे के गैंगमैन और 5 लाख रुपए में टीटी की पोस्ट दिलवाने का वादा करते थे. जब तक बेरोजगार युवक नियुक्ति पत्र की सच्चाई जान पाते तब तक यह लोग मौके से फरार हो जाते थे. लेकिन रतलाम में इनकी ठगी के बारे में पुलिस को भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.''

Read more -

सावधान! रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगे 15 लाख, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग भी करा दी


गौरतलब है कि स्टेशन रोड थाना पुलिस की तत्परता की वजह से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गई ठगी और इनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है.

रतलाम : पुलिस ने दोनों संदिग्धों को जब थाने लेकर बारीकी से जांच और पूछताछ की तो आरोपियों के पास से रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र मिले. पता चला कि दोनों आरोपी बेरोजगार युवकों को 2 से 5 लख रुपए में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगते थे. इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गैंगमैन से लेकर टीटीई तक के फर्जी नियुक्ति पत्र

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया, '' आरोपियों में एक शहडोल और दूसरा पन्ना का रहने वाला है. दोनों ठगी का कार्य करते हैं. यह लोग रतलाम में भी बेरोजगार युवकों से ठगी करने की नीयत से पहुंचे थे. इन आरोपियों के पास से तलाशी में गैंगमैन से लेकर टिकट चेकर, टिकिट कलेक्टर तक के नियुक्त पत्र मिले हैं. नियुक्ति पत्र पर बाकायदा पश्चिम रेलवे की सील का इस्तेमाल भी किया गया है.''

Railway Job Scam
रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र (Etv Bharat)

ऐसे करते थे बेरोजगारों से ठगी

एडिशनल एसपी ने आगे बताया, '' दोनों आरोपी 2 लाख में रेलवे के गैंगमैन और 5 लाख रुपए में टीटी की पोस्ट दिलवाने का वादा करते थे. जब तक बेरोजगार युवक नियुक्ति पत्र की सच्चाई जान पाते तब तक यह लोग मौके से फरार हो जाते थे. लेकिन रतलाम में इनकी ठगी के बारे में पुलिस को भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.''

Read more -

सावधान! रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगे 15 लाख, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग भी करा दी


गौरतलब है कि स्टेशन रोड थाना पुलिस की तत्परता की वजह से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा की गई ठगी और इनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है.

Last Updated : Oct 3, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.