ETV Bharat / state

मुंबई और अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन, कर लें फटाफट तैयारी, आसानी से मिलेगा टिकट - RATLAM SPECIAL TRAIN FOR AJMER URS

यदि आप नया साल मनाने मुंबई जाना चाहते हैं या अजमेर उर्स में शामिल होना चाहते हैं तो स्पेशल ट्रेन में आसानी से मिलेगा टिकट.

RATLAM SPECIAL TRAIN FOR AJMER URS
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:07 PM IST

Special train for Ajmer Urs: शीतकालीन छुटि्टयों और नए साल पर यदि आप मुंबई और अजमेर उर्स की तरफ यात्रा करने जा रहे हैं तो रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यदि आपको टिकट नहीं मिल रहा है तो इस ट्रेन में बुकिंग कर आप अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल से होकर अजमेर और बांद्रा स्टेशनों के मध्य स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है. ये सभी स्पेशल ट्रेन रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरेंगी.

अजमेर और बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्‍या 09623 अजमेर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 01 जनवरी, 2025 बुधवार को अजमेर से 10.15 बजे चलकर रतलाम में रात 19.40 पर और गुरूवार को 06.45 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्‍या 09624 बान्‍द्रा टर्मिनस-अजमेर स्‍पेशल ट्रेन 02 जनवरी 2025 गुरूवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे चलकर रतलाम में 21.15 बजे पहुंचेगी और यहां से होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकानॉमी, स्‍लीपर और सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

बान्‍द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन

अजमेर में चल रहे उर्स के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस से अजमेर के मध्‍य साप्‍ताहिक उर्स स्‍पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. गाड़ी संख्‍या 09027/09028 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे स्‍पेशल फेयर के साथ चलेगी.

  • गाड़ी संख्‍या 09027 बान्‍द्रा-अजमेर स्‍पेशल 26 दिसम्‍बर 2024 से 09 जनवरी 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.20/22.30 गुरूवार), मंदसौर(23.35/23.40), नीमच(00.40/00.42, शुक्रवार) और चित्‍तौड़गढ़(01.30/01.35) होते हुए शुक्रवार को 06.25 बजे अजमेर पहुंचेगी.
  • अजमेर से वापसी में गाड़ी संख्‍या 09028 अजमेर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 27 दिसम्‍बर 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक अजमेर से प्रति शुक्रवार को 10.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(14.00/14.05, शुक्रवार), नीमच(14.49/14.51), मंदसौर(15.29/15.31) और रतलाम(17.30/17.40) होते हुए शनिवार को 04.20 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

उर्स स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन के स्टॉपेज

बान्‍द्रा-अजमेर स्‍पेशल उर्स ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नासिराबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन 20 सामान्‍य कोच के साथ चलेगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि "इन स्पेशल ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्‍थान के समय, ठहराव सहित अन्‍य जानकारियों के लिए यात्री www.enquiry.Indianrail.gov.in पर सर्च कर सकते हैं."

Special train for Ajmer Urs: शीतकालीन छुटि्टयों और नए साल पर यदि आप मुंबई और अजमेर उर्स की तरफ यात्रा करने जा रहे हैं तो रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यदि आपको टिकट नहीं मिल रहा है तो इस ट्रेन में बुकिंग कर आप अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल से होकर अजमेर और बांद्रा स्टेशनों के मध्य स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है. ये सभी स्पेशल ट्रेन रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरेंगी.

अजमेर और बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्‍या 09623 अजमेर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 01 जनवरी, 2025 बुधवार को अजमेर से 10.15 बजे चलकर रतलाम में रात 19.40 पर और गुरूवार को 06.45 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्‍या 09624 बान्‍द्रा टर्मिनस-अजमेर स्‍पेशल ट्रेन 02 जनवरी 2025 गुरूवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे चलकर रतलाम में 21.15 बजे पहुंचेगी और यहां से होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकानॉमी, स्‍लीपर और सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

बान्‍द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन

अजमेर में चल रहे उर्स के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस से अजमेर के मध्‍य साप्‍ताहिक उर्स स्‍पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. गाड़ी संख्‍या 09027/09028 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे स्‍पेशल फेयर के साथ चलेगी.

  • गाड़ी संख्‍या 09027 बान्‍द्रा-अजमेर स्‍पेशल 26 दिसम्‍बर 2024 से 09 जनवरी 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.20/22.30 गुरूवार), मंदसौर(23.35/23.40), नीमच(00.40/00.42, शुक्रवार) और चित्‍तौड़गढ़(01.30/01.35) होते हुए शुक्रवार को 06.25 बजे अजमेर पहुंचेगी.
  • अजमेर से वापसी में गाड़ी संख्‍या 09028 अजमेर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 27 दिसम्‍बर 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक अजमेर से प्रति शुक्रवार को 10.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(14.00/14.05, शुक्रवार), नीमच(14.49/14.51), मंदसौर(15.29/15.31) और रतलाम(17.30/17.40) होते हुए शनिवार को 04.20 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

उर्स स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन के स्टॉपेज

बान्‍द्रा-अजमेर स्‍पेशल उर्स ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नासिराबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन 20 सामान्‍य कोच के साथ चलेगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि "इन स्पेशल ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्‍थान के समय, ठहराव सहित अन्‍य जानकारियों के लिए यात्री www.enquiry.Indianrail.gov.in पर सर्च कर सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.