रतलाम : पिछले दिनों अरनिया मंडी में किसान की बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख 36 हजार रु एक शातिर बदमाश ने पार कर दिए थे. औद्योगिक थाना जावरा में जब पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो तुरंत क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाश सुनील चंद्रवंशी को पहचान लिया और 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर किसान के 2 लाख 62 हजार रु में से 2 लाख 20 हजार रु बरामद कर लिए.
क्या है पूरा मामला?
औद्योगिक थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया, '' किसान शंकरलाल पाटीदार जेवर बेचकर 2 लाख 36 हजार रु किसी काम के सिलसिले में ले जा रहा था. उसने ये रकम बाइक की डिक्की में रखी थी. इसके बाद वह अरनिया मंडी में अपने परिचित की दुकान पर गया. तभी मौका पाकर शातिर बदमाश सुनील चंद्रवंशी ने मोटरसाइकिल की डिक्की से रु भरी थैली चुरा ली. किसान शंकर लाल पाटीदार ने अपने पैसे चोरी होने की शिकायत औद्योगिक पुलिस थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की.''
पेड़ पर लटका रखा था कैश
पुलिस ने घटना के बाद मंडी परिसर और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध सुनील चद्रवंशी को हिरासत में लिया. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया पैसों से भरा थैला खेत में एक पेड़ से टंगा हुआ पाया गया. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है और आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.