ETV Bharat / state

गांव के अनमैरिड लड़कों की लुटेरी दुल्हन, बायोडाटा मंगा पहले शादी फिर करती है गजब सौदा - Ratlam Looteri Dulhan - RATLAM LOOTERI DULHAN

रतलाम के नामली थाना पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरे दुल्हन सहित 4 लोगों को दबोचा, इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

police arrested looteri dulhan
लुटेरे दुल्हन सहित 4 लोगों को दबोचा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:59 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हन का गिरोह लगातार लोगों को लूट रहा है. गिरोह के सदस्य लगातार पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने रतलाम के नामली में ऐसे ही एक गिरोह की तीन महिलाओं और एक दलाल को दबोचा है. नामली थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के अविवाहित युवक से शादी करने के नाम पर ठगी की शिकायत सामने आई थी. पुलिस ने उज्जैन निवासी 3 महिलाओं और दलाल विजय मोगरकर को पकड़ा है.

गिरोह के सदस्यों से पूलिस की पूछताछ जारी

ये गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के विवाहित युवाओं को निशाना बनाकर मोटी रकम लेकर शादी करवाता है. इसके बाद दुल्हन बहाना बनाकर भाग जाया करती है. पुलिस ने इस गिरोह की पूजा उर्फ रानू पति बलेश नागदा , प्रिया पति किशन माहेश्वरी, विजय पिता हरिनारायण मोगरकर व दीपिका पिता शेलेन्द्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. ये सभी उज्जैन की रहने वाली हैं. पुलिस इनसे पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने कहां-कहां वारदात की हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुंवारों को ठगने का धंधा: इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लाखों रुपए और आभूषण लेकर हुई थी फरार

रीवा में भी लुटेरी दुल्हन, शादी से पहले ही दूल्हे के परिवार को ठगकर हुई नौ दो ग्यारह

अविवाहितों को शिकार बनाने के लिए करते हैं सर्वे

इस गिरोह के लोग अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पहले सर्वे करते हैं. जहां ये गांव के कुंवारे युवकों की जानकारी जुटाते हैं. कुंवारे युवकों की सूची में से ऐसे युवकों का चयन किया जाता है, जो सीधे-साधे हैं और कम पढ़े लिखे हैं. जिनकी शादी की उम्र निकल रही है. एक बार शिकार तय हो जाने के बाद उसको शादी करवाने का प्रपोजल दिया जाता है और डील तय कर ली जाती है. उज्जैन और मालवा क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह को पकड़ने में नामली थाना पुलिस को सफलता मिली है.

रतलाम। मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हन का गिरोह लगातार लोगों को लूट रहा है. गिरोह के सदस्य लगातार पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने रतलाम के नामली में ऐसे ही एक गिरोह की तीन महिलाओं और एक दलाल को दबोचा है. नामली थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के अविवाहित युवक से शादी करने के नाम पर ठगी की शिकायत सामने आई थी. पुलिस ने उज्जैन निवासी 3 महिलाओं और दलाल विजय मोगरकर को पकड़ा है.

गिरोह के सदस्यों से पूलिस की पूछताछ जारी

ये गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के विवाहित युवाओं को निशाना बनाकर मोटी रकम लेकर शादी करवाता है. इसके बाद दुल्हन बहाना बनाकर भाग जाया करती है. पुलिस ने इस गिरोह की पूजा उर्फ रानू पति बलेश नागदा , प्रिया पति किशन माहेश्वरी, विजय पिता हरिनारायण मोगरकर व दीपिका पिता शेलेन्द्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. ये सभी उज्जैन की रहने वाली हैं. पुलिस इनसे पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने कहां-कहां वारदात की हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुंवारों को ठगने का धंधा: इनामी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लाखों रुपए और आभूषण लेकर हुई थी फरार

रीवा में भी लुटेरी दुल्हन, शादी से पहले ही दूल्हे के परिवार को ठगकर हुई नौ दो ग्यारह

अविवाहितों को शिकार बनाने के लिए करते हैं सर्वे

इस गिरोह के लोग अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पहले सर्वे करते हैं. जहां ये गांव के कुंवारे युवकों की जानकारी जुटाते हैं. कुंवारे युवकों की सूची में से ऐसे युवकों का चयन किया जाता है, जो सीधे-साधे हैं और कम पढ़े लिखे हैं. जिनकी शादी की उम्र निकल रही है. एक बार शिकार तय हो जाने के बाद उसको शादी करवाने का प्रपोजल दिया जाता है और डील तय कर ली जाती है. उज्जैन और मालवा क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह को पकड़ने में नामली थाना पुलिस को सफलता मिली है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.