ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में धार्मिक जुलूस में लहराए फिलिस्तीन के झंडे, कई शहरों में FIR दर्ज - Palestine Flag Religious Procession - PALESTINE FLAG RELIGIOUS PROCESSION

मध्य प्रदेश के कई शहरों में धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले सामने आए हैं. रतलाम, मंडला और बालाघाट में हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और सामने आए वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

PALESTINE FLAG RELIGIOUS PROCESSION
एमपी में धार्मिक जुलूस के दौरान कई शहरों में दिखे फिलिस्तीन के झंडे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 7:05 PM IST

रतलाम: यहां एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. झंडा लहराने के वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं आपत्तिजनक भाषण के ऑडियो भी डीजे साउंड में चलाए जाने के आरोप के बाद लोगों ने इसकी भी शिकायत की है. सामने आए वीडियो में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. मामले की शिकायत किए जाने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और सामने आए वीडियो के आधार पर मामले की जांच एवं फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है.

रतलाम में धार्मिक जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

रतलाम में लहराया फिलिस्तीन का झंडा

यह मामला सोमवार का है जहां एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो तरह के दृश्य देखने को मिले. जहां पहले राष्ट्रप्रेम, भाईचारे के संदेश की तख्तियां और भारत का ध्वज देखने को मिला लेकिन इसी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाने और कुछ लोगों पर भाषण और गाने डीजे पर चलाने का आरोप भी लगा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि "सोमवार को धार्मिक जुलूस के दौरान एक देश का झंडा लहराए जाने की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर दर्ज करवाई गई है. इस मामले में एक वीडियो भी मिला है. वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 197/2 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है."

मंडला में धार्मिक जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

मंडला में लहराया फिलिस्तीन का झंडा

मंडला में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. नगर के चिलमन चौक से जब यह जुलूस गुजर रहा था उसी दौरान एक युवक के हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा गया और नारेबाजी करने का भी आरोप है. तस्वीरों मे झंडा लहराते हुए युवक दिख रहा है और उस झंडे कुछ लिखा है. हिंदू संगठन के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. एडिशनल एसपी अमित वर्मा का कहना है कि "धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने की शिकायत मिली है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और युवक की तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें:

भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

लोकसभा में लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' नारे पर बोले ओवैसी, 'खोखली धमकियां...'

बालाघाट में भी लहराया फिलिस्तीन का झंडा

बालाघाट में भी एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. धार्मिक जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की सूचना हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार "जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है. पुलिस सभी युवकों की तलाश में जुटी है."

रतलाम: यहां एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. झंडा लहराने के वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं आपत्तिजनक भाषण के ऑडियो भी डीजे साउंड में चलाए जाने के आरोप के बाद लोगों ने इसकी भी शिकायत की है. सामने आए वीडियो में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. मामले की शिकायत किए जाने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और सामने आए वीडियो के आधार पर मामले की जांच एवं फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है.

रतलाम में धार्मिक जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

रतलाम में लहराया फिलिस्तीन का झंडा

यह मामला सोमवार का है जहां एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो तरह के दृश्य देखने को मिले. जहां पहले राष्ट्रप्रेम, भाईचारे के संदेश की तख्तियां और भारत का ध्वज देखने को मिला लेकिन इसी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाने और कुछ लोगों पर भाषण और गाने डीजे पर चलाने का आरोप भी लगा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि "सोमवार को धार्मिक जुलूस के दौरान एक देश का झंडा लहराए जाने की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर दर्ज करवाई गई है. इस मामले में एक वीडियो भी मिला है. वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 197/2 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है."

मंडला में धार्मिक जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

मंडला में लहराया फिलिस्तीन का झंडा

मंडला में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. नगर के चिलमन चौक से जब यह जुलूस गुजर रहा था उसी दौरान एक युवक के हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा गया और नारेबाजी करने का भी आरोप है. तस्वीरों मे झंडा लहराते हुए युवक दिख रहा है और उस झंडे कुछ लिखा है. हिंदू संगठन के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. एडिशनल एसपी अमित वर्मा का कहना है कि "धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने की शिकायत मिली है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और युवक की तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें:

भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

लोकसभा में लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' नारे पर बोले ओवैसी, 'खोखली धमकियां...'

बालाघाट में भी लहराया फिलिस्तीन का झंडा

बालाघाट में भी एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. धार्मिक जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की सूचना हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार "जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है. पुलिस सभी युवकों की तलाश में जुटी है."

Last Updated : Sep 17, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.