रतलाम : पिछले शुक्रवार रतलाम में 3 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अब पुलिस ने मामले में फरार अन्य दो आरोपियों सलमान निवासी मुम्बई और गोलू उर्फ गुलशेर निवासी बरखेड़ा कलां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ रतलाम ड्रग्स मामले का मुंबई कनेक्शन भी निकलकर सामने आया है.
क्या है रतलाम-मुंबई ड्रग्स कनेक्शन?
दरअसल, रतलाम जैसे छोटे शहर से मुंबई और बड़े शहरों में ड्रग्स सप्लाई के बड़े नेटवर्क को पुलिस ने ट्रैक किया है. रतलाम पुलिस ने 3 करोड़ मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की. इसके बाद ही भोपाल में एमडी ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई सामने आई, जिसमें मंदसौर कनेक्शन भी सामने आया था. रतलाम पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर ड्रग्स नेटवर्क के बारे में और जानकारी खंगाल रही है. माना जा रहा है कि इस ड्रग नेटवर्क की कड़ियां मुंबई के अलावा भोपाल से भी जुड़ सकती हैं.
छोटे शहरों में पैर पसार रहा जानलेवा एमडी ड्रग्स
गौरतलब है कि एमडी ड्रग्स बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा है. इसके स्मगलर और पेडलर छोटे शहरों को टारगेट कर इस खतरनाक ड्रग्स के कारोबार को फैला रहे हैं. नारकोटिक्स विभाग के मुताबिक पुलिस की नजर ऐसे स्मगलर और पेडलरों पर थी और पुख्ता जानकारी मिलने पर ताल थाना क्षेत्र के यात्री प्रतीक्षालय से एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह ड्रग्स नागदा जंक्शन से मुंबई ले जाया जा रहा था. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया, '' पुलिस एमडी ड्रग्स खरीदने और बेचने के पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी है.''
क्या होता है MDMA ड्रग्स?
एमडीएमए ड्रग्स को मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (Methylenedioxymethamphetamine) कहते हैं. ये एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है जो मस्तिष्क को बुरी तरह से प्रभावित करता है. कुछ पल के लिए इसके सेवन से शरीर में उच्च ऊर्जा, स्फूर्ति के साथ तीव्र खुश और मति भ्रम का एहसास होता है. इसके असर के बाद व्यक्ति घोर अवसाद में चला जातै है और मौत का कारण भी बन जाता है.