रतलाम। भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया. पूरा देश भारत की इस खिताबी जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. इंडिया के मैच जीतते ही फैंस खुशी से झूम उठें. पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया था. पटाखे फोड़े जाने लगें. लोग आधी रात को सड़कों पर निकल आए और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी से झूमने लगे. चारों तरफ आसमान में रोशनी छा गई मानों जैसे दिवाली हो.
रात भर सड़कों पर जश्न चलता रहा
टी-20 विश्वकप में भारत की जीत का जश्न गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहों तक मना. इसी तरह इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही रतलाम में आधी रात को लोग सड़कों पर निकलकर नाचने लगे. लोगों ने जीत की खुशी में आतिशबाजी करने लगे. क्या बच्चे-क्या बूढ़े, क्या महिला-क्या पुरुष, सब भारत के विश्व विजई होने की खुशी में अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. लोग ढ़ोल नगाड़ों के साथ खूब जमकर नाचे. पटाखों की आतिशबाजी के सामने ऐसा लगा कि जैसे इंडिया आज ही दिवाली मना रहा हो. यह लोग देर रात तक सड़कों पर नाचते और जीत का जश्न मनाते रहें. रतलाम के दो बत्ती, स्टेशन रोड़ और बाजार क्षेत्र में जीत का जश्न रात के दो बजे तक चलता रहा.
यह भी पढ़ें: हे महाकाल! इस बार टीम इंडिया की झोली भर दो, टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के लिए विशेष पूजा पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत दिग्गज नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा |
पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल था
सिर्फ रतलाम, मध्य प्रदेश या भारत ही नहीं पूरी दुनियां में जहां भी हिन्दुस्तानी हैं यह विश्व विजय का जश्न हर उस जगह मनाया गया. लोग मैच की आखिरी गेंद तक टीवी, मोबाइल से चिपके रहे. भारत ने 11 साल के लंबे अन्तराल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. 13 साल के बाद विश्व कप और 17 साल के बाद टी-20 विश्व कप जीता है. इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. इसके अलावा देश के सभी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को बधाई दी.