रतलाम। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शनिवार रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बिल भुगतान नहीं किया और विवाद करने लगे. आरोपियों ने ढाबे पर पत्थरबाजी भी की. मेडिकल कॉलेज कैंपस में शिकायत करने पहुंचे ढाबा संचालक के साथ लाठी डंडों से छात्रों ने मारपीट की. मारपीट में ढाबा संचालक का चोटें आई हैं. इसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है.
ढाबे पर खाना खाया, बिल नहीं भरने पर विवाद
मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 9 छात्र रॉयल ढाबे पर खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर गालीगलौज होने लगी. ढाबा बंद करके संचालक जब घर चला गया तो छात्रों ने दो छात्रों ने ढाबे पर पत्थर भी फेंके और भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. इन छात्रों का पीछा करते हुए ढाबा संचालक भी मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंच गया, जहां लाठी डंडों से छात्रों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मेडिकल कॉलेज में अपना प्रभाव दिखाने के लिए इन बदमाशों ने ढाबा संचालक की कार के कांच और मोबाइल भी तोड़ दिया.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र लाठी डंडे लेकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया "शनिवार और रविवार की दरमियानी रात मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है." गौरतलब है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग, आसपास के दुकानदारों एवं होटल संचालकों से मारपीट जैसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.