ETV Bharat / state

रतलाम मेडिकल कॉलेज के छात्र खाना खाएंगे बिल नहीं भरेंगे, ढाबे पर फिल्मी गदर और पुलिसिया स्टंट - Ratlam Students gundagirdi - RATLAM STUDENTS GUNDAGIRDI

रतलाम में देर रात मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा फिल्मी स्टाइल में गदर मचाने और ढाबा संचालक से मारपीट के मामले में रतलाम पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मारपीट के करने वाले दो छात्रों को एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Ratlam Students gundagirdi
रतलाम मेडिकल कॉलेज के छात्र उतरे गुंडागर्दी पर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:27 PM IST

रतलाम। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शनिवार रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बिल भुगतान नहीं किया और विवाद करने लगे. आरोपियों ने ढाबे पर पत्थरबाजी भी की. मेडिकल कॉलेज कैंपस में शिकायत करने पहुंचे ढाबा संचालक के साथ लाठी डंडों से छात्रों ने मारपीट की. मारपीट में ढाबा संचालक का चोटें आई हैं. इसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है.

ढाबे पर खाना खाया, बिल नहीं भरने पर विवाद

मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 9 छात्र रॉयल ढाबे पर खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर गालीगलौज होने लगी. ढाबा बंद करके संचालक जब घर चला गया तो छात्रों ने दो छात्रों ने ढाबे पर पत्थर भी फेंके और भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. इन छात्रों का पीछा करते हुए ढाबा संचालक भी मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंच गया, जहां लाठी डंडों से छात्रों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मेडिकल कॉलेज में अपना प्रभाव दिखाने के लिए इन बदमाशों ने ढाबा संचालक की कार के कांच और मोबाइल भी तोड़ दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस वालों ने मेजर को पीटा तो भड़के पूर्व सैनिक, मामला गर्माया, सेना के अफसर भी मैदान में

ग्वालियर में स्कूल बना अखाड़ा, छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पड़बाजी, देखें वीडियो

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र लाठी डंडे लेकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया "शनिवार और रविवार की दरमियानी रात मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है." गौरतलब है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग, आसपास के दुकानदारों एवं होटल संचालकों से मारपीट जैसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

रतलाम। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शनिवार रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बिल भुगतान नहीं किया और विवाद करने लगे. आरोपियों ने ढाबे पर पत्थरबाजी भी की. मेडिकल कॉलेज कैंपस में शिकायत करने पहुंचे ढाबा संचालक के साथ लाठी डंडों से छात्रों ने मारपीट की. मारपीट में ढाबा संचालक का चोटें आई हैं. इसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है.

ढाबे पर खाना खाया, बिल नहीं भरने पर विवाद

मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 9 छात्र रॉयल ढाबे पर खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर गालीगलौज होने लगी. ढाबा बंद करके संचालक जब घर चला गया तो छात्रों ने दो छात्रों ने ढाबे पर पत्थर भी फेंके और भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. इन छात्रों का पीछा करते हुए ढाबा संचालक भी मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंच गया, जहां लाठी डंडों से छात्रों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मेडिकल कॉलेज में अपना प्रभाव दिखाने के लिए इन बदमाशों ने ढाबा संचालक की कार के कांच और मोबाइल भी तोड़ दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस वालों ने मेजर को पीटा तो भड़के पूर्व सैनिक, मामला गर्माया, सेना के अफसर भी मैदान में

ग्वालियर में स्कूल बना अखाड़ा, छात्र और शिक्षकों के बीच जमकर हुई थप्पड़बाजी, देखें वीडियो

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र लाठी डंडे लेकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया "शनिवार और रविवार की दरमियानी रात मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है." गौरतलब है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग, आसपास के दुकानदारों एवं होटल संचालकों से मारपीट जैसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.