रतलाम: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बीते 6 अगस्त को तालाब में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने आज यानि 10 अगस्त को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी. रतलाम के बिलड़ी गांव निवासी 38 वर्षीय महिला का रवि नामक युवक से प्रेम प्रसंग चलता था. पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रेमी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था.
पैसों के लेनेदेने को लेकर हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक, 3500 रुपए की उधारी को लेकर हुई अनबन के चलते महिला की उसके ही प्रेमी ने जान ले ली थी. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि ''महिला बिलड़ी गांव की रहने वाली थी. बीते कुछ साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी. जिसके कुछ समय बाद दोनों की मुलाकात हुई और उनकी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.''
प्रेमी ने गला घोटकर की महिला की हत्या
दरअसल, रतलाम के रहने वाले रवि राठौर ने महिला से 15 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसमें से 3500 रुपए वापस करना बाकी था. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. महिला पैसो के लिए रवि को बार-बार फोन लगाकर परेशान करती थी, साथ ही घर आकर बैठने की धमकी देती थी. जिससे तंग आकर रवि ने अपने दो साथी अनिल और शिवराज सिंह के साथ मिलकर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने कार से शव को ले जाकर पास के ही तालाब के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यहां पढ़ें... शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, देखिए- इसके गुनाहों की फेहरिस्त अपने ही निकले कातिल, ताना मारने पर की थी हत्या, सागर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा |
पुलिस ने मामले का किया खुलासा
एडिशनल एसपी राजेश खाखा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया, "6 अगस्त को महिला का शव तालाब के पास मिला था. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया. पीएम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल निकलवाई. जिसमें सामने आया कि महिला की आखिरी बार रवि राठौर से बात हुई थी. इसके बाद रवि से पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं आरोपियों द्वारा महिला के गहने लूटने की बात भी सामने आई है. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.''