रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट के परिणाम आ गए हैं. भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की है. यहां अनीता चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को 2,07,232 वोट से चुनाव हरा दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर दिया है. यहां तक कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाए.
दूसरी महिला सांसद बनीं अनीता नागर
रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट के अब तक के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है. भाजपा ने यहां 2019 से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2 लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिन 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने का दावा कर रही थी, उसमें से रतलाम लोकसभा सीट भी एक है. जहां भाजपा की अनीता नागर सिंह चौहान को बड़ी जीत मिली है. इस लोकसभा सीट पर जमुना देवी के बाद अनीता चौहान दूसरी महिला सांसद बनी हैं. लोकसभा सीट के 8 विधानसभा क्षेत्र में से 6 विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा को लीड मिली है. वहीं, 2 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त प्राप्त हुई है. रतलाम जिले की मतगणना में रतलाम शहर से भाजपा को 59,374 वोट, रतलाम ग्रामीण में 46,357 की बढ़त प्राप्त की. वहीं, सैलाना में 11,730 से कांग्रेस को बढ़त मिली.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के गढ़ को नहीं भेद पाई कांग्रेस, रिकॉर्ड 7 लाख वोटों से जीते शिवराज, बुधनी पर कौन? इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट |
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए अनीता चौहान को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि ''रतलाम लोकसभा क्षेत्र से प्रचंड जीत पर बहन अनीता नागर सिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन. आपकी यह ऐतिहासिक जीत नारी शक्ति की जीत है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 290 सीटें मिलीं व कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिली हैं. जबकि अन्य के खाते में 18 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को उसके मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं.