ETV Bharat / state

नामी फार्मा कंपनी IPCA लेबोरेट्री के प्लांट में लगी आग, 5 कामगार झुलसे, श्रमिकों में बढ़ा असंतोष - Ratlam IPCA Laboratory Fire - RATLAM IPCA LABORATORY FIRE

रतलाम की मशहूर फार्मा कंपनी इप्का (IPCA) लेबोरेट्री के प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है. IPCA लेबोरेट्री के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ये आग बैच चार्जिंग के दौरान लगी. आग बुझाने में 5 श्रमिक झुलस गये हैं.

Ratlam IPCA Laboratory Plant Fire
फार्मा कंपनी IPCA लेबोरेट्री के प्लांट में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:05 AM IST

रतलाम। रतलाम के सेजावता स्थित मशहूर दवा कंपनी इप्का (IPCA) लेबोरेटरी में रविवार को आग लग गई. कंपनी के प्लांट नंबर 9 में यह आग लगी जिसे बुझाने के दौरान 5 श्रमिक झुलस गए. मौके पर मौजूद श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बैच चार्ज करने के दौरान अचानक से आग लग गई. झुलसे श्रमिकों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बैच चार्जिग के दौरान लगी आग, प्रबंधन कारण की जांच में जुटा

इप्का (IPCA) लेबोरेट्री के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैच चार्जिग के दौरान यह घटना हुई है. जिसमें 4 श्रमिक और एक सिक्योरिटी गार्ड आग बुझाने के प्रयास में झुलसे हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद सभी कर्मचारियों को अस्पताल में ले जाया गया. 2 कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3 कर्मचारियों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है. कंपनी प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है.

ये भी पढ़ें:

मशहूर फार्मा कंपनी IPCA के श्रमिकों में असंतोष, अस्थाई कामगारों ने इसलिए बंद किया काम

खरगोन में बॉयलर की भाप से तीन कर्मचारी झुलसे, घायलों की सुध तक लेने नहीं पहुंचे कंपनी के अधिकारी, मामला दर्ज

गौरतलब है की मशहूर दवा कंपनी इप्का लेबोरेट्री का नाम बीते दिनों सुर्खियों में आया था. जब ठेका श्रमिकों ने कम वेतन देने और ज्यादा काम करवाने के मुद्दे पर कंपनी और ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग अब भी काम बंद कर आंदोलन पर है. वहीं, रविवार को प्लांट में लगी आग से श्रमिकों के झुलसने की घटना के बाद आंदोलनरत श्रमिकों को कंपनी प्रबंधन का विरोध मुखर करने का मुद्दा मिल गया है.

रतलाम। रतलाम के सेजावता स्थित मशहूर दवा कंपनी इप्का (IPCA) लेबोरेटरी में रविवार को आग लग गई. कंपनी के प्लांट नंबर 9 में यह आग लगी जिसे बुझाने के दौरान 5 श्रमिक झुलस गए. मौके पर मौजूद श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बैच चार्ज करने के दौरान अचानक से आग लग गई. झुलसे श्रमिकों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बैच चार्जिग के दौरान लगी आग, प्रबंधन कारण की जांच में जुटा

इप्का (IPCA) लेबोरेट्री के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैच चार्जिग के दौरान यह घटना हुई है. जिसमें 4 श्रमिक और एक सिक्योरिटी गार्ड आग बुझाने के प्रयास में झुलसे हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद सभी कर्मचारियों को अस्पताल में ले जाया गया. 2 कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3 कर्मचारियों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है. कंपनी प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है.

ये भी पढ़ें:

मशहूर फार्मा कंपनी IPCA के श्रमिकों में असंतोष, अस्थाई कामगारों ने इसलिए बंद किया काम

खरगोन में बॉयलर की भाप से तीन कर्मचारी झुलसे, घायलों की सुध तक लेने नहीं पहुंचे कंपनी के अधिकारी, मामला दर्ज

गौरतलब है की मशहूर दवा कंपनी इप्का लेबोरेट्री का नाम बीते दिनों सुर्खियों में आया था. जब ठेका श्रमिकों ने कम वेतन देने और ज्यादा काम करवाने के मुद्दे पर कंपनी और ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग अब भी काम बंद कर आंदोलन पर है. वहीं, रविवार को प्लांट में लगी आग से श्रमिकों के झुलसने की घटना के बाद आंदोलनरत श्रमिकों को कंपनी प्रबंधन का विरोध मुखर करने का मुद्दा मिल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.