रतलाम। रतलाम के सेजावता स्थित मशहूर दवा कंपनी इप्का (IPCA) लेबोरेटरी में रविवार को आग लग गई. कंपनी के प्लांट नंबर 9 में यह आग लगी जिसे बुझाने के दौरान 5 श्रमिक झुलस गए. मौके पर मौजूद श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बैच चार्ज करने के दौरान अचानक से आग लग गई. झुलसे श्रमिकों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बैच चार्जिग के दौरान लगी आग, प्रबंधन कारण की जांच में जुटा
इप्का (IPCA) लेबोरेट्री के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैच चार्जिग के दौरान यह घटना हुई है. जिसमें 4 श्रमिक और एक सिक्योरिटी गार्ड आग बुझाने के प्रयास में झुलसे हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद सभी कर्मचारियों को अस्पताल में ले जाया गया. 2 कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3 कर्मचारियों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है. कंपनी प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है.
गौरतलब है की मशहूर दवा कंपनी इप्का लेबोरेट्री का नाम बीते दिनों सुर्खियों में आया था. जब ठेका श्रमिकों ने कम वेतन देने और ज्यादा काम करवाने के मुद्दे पर कंपनी और ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग अब भी काम बंद कर आंदोलन पर है. वहीं, रविवार को प्लांट में लगी आग से श्रमिकों के झुलसने की घटना के बाद आंदोलनरत श्रमिकों को कंपनी प्रबंधन का विरोध मुखर करने का मुद्दा मिल गया है.