रतलाम। ट्रेनों में अवैध रूप से खाने-पीने का सामान बेच रहे वेंडर्स के बीच विवाद शुरू हो गया. एक वेंडर ने पॉपकॉर्न बेच रहे दूसरे वेंडर पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वेंडर्स के दो गुट भिड़ गए. इसमें 3 वेंडर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रेन में चाकू चलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जब तक रेलवे सुरक्षा कर्मी में उस बोगी में पहुंचते हमलावर फरार हो चुके थे.
मेघनगर के पास ट्रेन में भिड़े वेंडर्स
दरअसल, यह घटना बड़ौदा से रतलाम आ रही जम्मू तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच की है. मेघनगर स्टेशन के पास कोच में पॉपकॉर्न और आइसक्रीम बेचने वाले वेंडर्स के बीच विवाद शुरू हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. घायलों ने आरोप लगाया है कि आइसक्रीम बेचने वाले वेंडर दशरथ ने पॉपकॉर्न बेचने वाले 3 वेंडर्स पर चाकू से हमला किया. इससे जनरल कोच में अफरातफरी मच गई. घायलों ने तत्काल घटना की जानकारी अपने रतलाम परिजनों को दी, जिसके बाद ट्रेन जैसे ही रतलाम पहुंची तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... पेट्रोल भरवाने के बाद आरोपियों ने पंप कर्मियों पर किया चाकू से हमला, वीडियो वायरल |
गंभीर घायल को रतलाम में कराया भर्ती
इस दौरान स्टेशन पर भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों में एक वेंडर की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और रेलवे पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. जीआरपी पुलिस घायल वेंडर प्रकाश,नरेंद्र और उमेश के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. बहरहाल, बड़ा सवाल यह है कि आखिर अवैध वेंडर कैसे खुलेआम ट्रेनों में खाद्य सामान बेच रहे हैं. जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. इससे ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है. थाना प्रभारी जीआरपी रश्मि पाटीदार ने बताया "आरोपियों की तलाश की जा रही है."